Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs PBKS: शशांक सिंह ने छीना Shreyas Iyer से शतक का मौका, मुंह ताकते रह गए पंजाब किंग्स के कप्तान

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:19 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से टीम इंडिया को जिताने में अहम रोल निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी उस फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है और पहले ही मैच में लगभग शतक ठोक दिया था। अय्यर आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के घर में तूफानी बैटिंग की लेकिन तीन रनों से शतक से चूक गए।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए पहले ही मैच में खेली शतकीय पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के नए नवेले कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के 18वें सीजन की दमदार शुरुआत की है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में मंगलवार को वह शतक लगाने के करीब पहुंचे लेकिन तीन रनों से चूक गए। इसका कारण पंजाब के ही बल्लेबाज शशांक सिंह रहे जिन्होंने अपने कप्तान को फ्रेंचाइजी के साथ डेब्यू करते हुए शतक बनाने का रिकॉर्ड नहीं बनाने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर पहली बार पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया था और नहीं नीलामी में खरीद पाई थी। अय्यर को फिर पंजाब ने खरीदा और इस बल्लेबाज ने डेब्यू में ही कमाल कर दिया।

    यह भी पढे़ं- GT vs PBKS: प्रियांश आर्य के IPL डेब्यू पर आया पिता का पहला रिएक्शन, कहा- 'उसने सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी'

    छक्कों की करदी बरसात

    जब पंजाब की पारी का आखिरी ओवर बाकी था तब अय्यर तीनों से शतक से दूर थे। शशांक सिंह को पहली गेंद पर स्ट्राइक मिली। उम्मीद थी कि शशांक कप्तान को शतक पूरा करने का मौका देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। शशांक ने इस ओवर में चार चौके मारे। अय्यर 42 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए जिसमें नौ छक्के और पांच चौके शामिल रहे।

    शशांक ने 16 गेंदों गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 20वें ओवर में स्ट्राइक अपने पास ही रखी था। वह चाहते तो ये स्ट्राइक कप्तान को दे सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम हित को पहले रखा और रन मिलने वाली गेंदों पर बाउंड्री लेते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    पंजाब का मजबूत स्कोर

    अय्यर और शशांक की पारियों के दम पर पंजाब ने मजबूत स्कोर खड़ा किया है। इस टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। अय्यर और शशांक के अलावा सलामी बल्लेबाज और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्रियांश आर्य ने 47 रनों की पारी खेली जिसमें 23 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे। मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल पाए।

    यह भी पढे़ं- GT vs PBKS: पहले ही मैच में Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय