RR vs PBKS: यशस्वी-वैभव के तूफान में पंजाब की हो गई फजीहत, राजस्थान के हिस्से आए गए रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा तूफान मचाया कि उसके हिस्से कुछ नए रिकॉर्ड आ गए। पंजाब के हिस्से भी रिकॉर्ड आए लेकिन ये रिकॉर्ड कोई भी टीम कोई भी गेंदबाज नहीं चाहता होगा। राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल-2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है। ये टीम रविवार को अपने घर में पंजाब किंग्स का सामना कर रही है। पंजाब ने राजस्थान के सामने 220 रनों का टारगेट रखा है और इसकी शुरुआत राजस्थान ने तूफानी अंदाज में की है और रिकॉर्ड बना दिया है।
राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर से तूफान मचा दिया और टीम को तूफानी शुरुआत थी, ठीक उसी तरह की शुरुआत जिस तरह की टीम को जरूरत थी। पहले ही ओवर में यशस्वी ने अर्शदीप को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें- केकेआर ने मुंबई इंडियंस के अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, तीन बार टीम के साथ हुई यह अनहोनी
2.5 ओवर में फिफ्टी
तूफानी बल्लेबाजी का आलम ये था कि राजस्थान ने 2.5 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। ये आईपीएल के मौजूदा सीजन में किसी भी टीम द्वारा बनाई गई सबसे तेज फिफ्टी है। राजस्थान ने पंजाब के सामने उसके ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। पंजाब ने इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन ओवरों में फिफ्टी बनाई थी। यही काम आरसीबी और दिल्ली के मैच में हुआ था। ये आईपीएल में राजस्थान की दूसरी सबसे तेज फिप्टी भी है। साल 2023 में राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 2.4 ओवरों में 50 रन पूरे किए थे।
पहले ओवर में ठोके 22 रन
इसकी शुरुआत पहले ही ओवर से हुई थी। अर्शदीप द्वारा फेंके गए पहले ओवर में यशस्वी ने 22 रन ठोक दिए। उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका मारा। दूसरी गेंद खाली रही। तीसरी और चौथी गेंद पर भी चौका आया। पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने छक्का मारा। आखिरी गेंद पर उन्होंने फिर चौका मारा। ये आईपीएल मैच के पहले ओवर किसी भी पंजाब के गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। अर्शदीप से पहले ये रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम था जिन्होंने 2014 में आरसीबी के खिलाफ पहले ओवर में 20 रन दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।