Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs PBKS: 'जय हिंद..', प्लेयर्स समेत फैंस ने भारतीय सेना को ठोकी सलामी, तुषार ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

    RR vs PBKS National Anthem भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को रोका गया था। फिर 17 मई को केकेआर बनाम आरसीबी मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ जिसके बाद आज राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स के मैच से ही दोबारा लीग की शुरुआत हुई। मैच से पहले खिलाड़ियों और फैंस ने भारतीय सेना को सलाम किया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 18 May 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    RR vs PBKS प्लेयर्स का भारतीय सेना को सलाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RR vs PBKS Players tribute to Indian armed forces: 10 दिन के ब्रेक के बाद IPL 2025 दोबारा शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं भारत-पाक सीजफायर के बाद घोषणा की गई, जिसके बाद 17 मई से टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया गया। हालांकि, आरसीबी बनाम केकेआर का मैच बारिश से प्रभावित रहा और इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से आज यानी राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स का मैच पहला रहा, जो आईपीएल 2025 सस्पेंशन के बाद खेला जा रहा है।

    इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मैच में टॉस के बाद नेशनल एंथम से पहले दोनों टीमों के प्लेयर और फैंस ने भारतीय सेना को खास ट्रिब्यूट दिया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। खिलाड़ियों और फैंस ने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया, जिनके कारण ही ये संभव हो पाया कि युद्ध दैसे हालात पनपने के चंद दिन बाद लीग दोबारा शुरू हो पाया।

    RR vs PBKS प्लेयर्स का भारतीय सेना को सलाम

    दरअसल, राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS Match) के बीच मैच से पहले भारतीय सेना (indian Armed Forces) के सम्मान में राष्ट्रगान (National Anthem in IPL) हुआ। 8 मई की रात पंजाब का मैच 10.1 ओवर्स में रद्द करने का फैसला लिया गया था। धर्मशाला में चल रहे मैच से लगभग 100 किमी दूर पर पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला देखने को मिला था, जिसके बाद 9 मई को आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

    अब दोबारा आईपीएल 2025 के शुरू होने के बाद राजस्थान-पंजाब के मैच में राष्ट्रगान के दौरान फैंस और खिलाड़ियों को भारतीय सेना को सैल्यूट करते हुए देखा गया। तुषार देशपांडे की तस्वीरें तेजी से फैंस का दिल जीत रही हैं। तुषार को देखा जा रहा है कि जैसे ही वह प्रियांश का विकेट लेते हैं वह सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: ओह नो! Priyansh Arya ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! कैच ड्रॉप के बाद अगली गेंद पर हो गए आउट

    इसके अलावा आईपीएल की ऑफिशियल साइट ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है-" सशस्त्र बलों के प्रति आभारी हूं।' जय हिन्द।"

    View this post on Instagram

    A post shared by IPL (@iplt20)

    क्यों IPL 2025 को स्थगित करना पड़ा?

    22 अप्रैल 2025 से ये पूरी कहानी शुरू हुई, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 मासूमों ने आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई। इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाया और ऑपरेशन सिंदूर को चलाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरबेस समेत आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस किया था।

    यहां तक कि 8 मई को ही सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मजबूत डिफेंस सिस्टम के बलबूते रोक लिया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तवान के कारण 8 मई को धर्मशाला में पंजाब बनाम दिल्ली मैच को बीच में रोक दिया गया।

    इसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया कि टूर्नामेंट 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया। अब फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।