Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs KKR: IPL 2025 के छठे मैच में आखिरकार हुआ नए नियम का इस्‍तेमाल, राजस्‍थान रॉयल्‍स बनी पहली टीम

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:41 AM (IST)

    RR vs KKR राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2025 में दूसरी गेंद का नियम उपयोग करने वाली पहली टीम बनी। हालांकि रॉयल्‍स इसका फायदा नहीं उठा पाई और उसे गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आठ विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। रियान पराग के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरी पराजय झेली। क्विंटन डी कॉक केकेआर की जीत के हीरो रहे।

    Hero Image
    रियान पराग को गेंद बदलने के नियम के उपयोग का फायदा नहीं हुआ (Pic Courtesy - IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का छठा मैच खास बन गया। इस मैच में पहली बार दूसरी गेंद नियम का उपयोग हुआ। राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2025 में दूसरी गेंद के नियम का उपयोग करने वाली पहली टीम बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान रॉयल्‍स के कार्यवाहक कप्‍तान रियान पराग ने केकेआर की पारी के 17वें ओवर में गेंद बदलने की मांग की। हालांकि, उनकी टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। केकेआर के हाथों रॉयल्‍स को आठ विकेट की शिकस्‍त मिली।

    क्‍या है दूसरी गेंद का नियम?

    दूसरी गेंद नियम का परिचय इस सीजन में किया गया है ताकि शाम के मुकाबलों में ओस के प्रभाव को पलटा जा सके। दूसरी पारी के 10वें ओवर के बाद टीमें गेंद बदलने की मांग कर सकती हैं। हालांकि, फैसला पूरी तरह अंपायर्स पर निर्भर करेगा कि बदलने वाली गेंद की हालत कैसी रहेगी। नई गेंद मुहैया कराई जाएगी या फिर 10 ओवर में जो गेंद के हाल थे, उसी स्थिति वाली गेंद से बदला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IPL में बढ़ रहा Riyan Parag का कद, जेल जाने तक को तैयार है फैन! चाहत सिर्फ पैर छूना

    जहां इस नियम को बनाने का लक्ष्‍य मैच में दोनों टीमों को बराबरी का मौका देने का था, वहीं इस पर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ ने कहा कि इससे ओस वाली पिच पर लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमों को फायदा मिलने की स्थिति कम हो गई, जबकि कुछ का मानना है कि इसने खेल की नैसर्गिक लय को नुकसान पहुंचाया है।

    राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए नियम बदलाव ने थोड़ा फर्क डाला क्‍योंकि केकेआर ने बिना किसी रुकावट के आसानी से लक्ष्‍य हासिल किया।

    कॉक ने खेली बेहतरीन पारी

    सुनील नरेन की गैरमौजूदगी में क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को विशाल जीत दिलाई। जहां बारसपरा स्‍टेडियम की पिच पर अधिकांश बल्‍लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए, वहीं, डी कॉक ने शांत स्‍वभाव से अनुभव का लाभ उठाते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

    इस जीत के साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला। अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्‍व में केकेआर की यह पहली जीत रही। केकेआर को आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी से शिकस्‍त मिली थी।

    यह भी पढ़ें: RR vs KKR: 'हमें छोटे-छोटे हिस्‍सों में...', हार के बाद रियान पराग ने ये क्या कह दिया, बताया किस नंबर पर करना चाहते थे बैटिंग