Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs KKR: 'हमें छोटे-छोटे हिस्‍सों में...', हार के बाद रियान पराग ने ये क्या कह दिया, बताया किस नंबर पर करना चाहते थे बैटिंग

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:45 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेली। हार के बाद राजस्थान रायल्स के कप्तान निराश दिखे।

    Hero Image
    केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान रियान पराग। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। 26 मार्च को गुवाहाटी में खेले गए सीजन के छठे मैच में आरआर को केकेआर के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हार के बाद स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने माना कि टारगेट में 20-25 रन कम पड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बुधवार को आईपीएल 2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेली। हार के बाद राजस्थान रायल्स के कप्तान निराश दिखे।

    'नंबर चार पर बल्लेबाज करना चाहता था'

    मैच के बाद रियान पराग ने कहा, 170 यहां पर अच्‍छा स्‍कोर होता, लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच पाए। प्‍लान यही था कि क्विंटन को जल्‍दी आउट किया जाए, लेकिन उन्‍होंने काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मैं नंबर चार पर भी बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हूं, लेकिन टीम चाहती थी कि मैं नंबर तीन पर खेलूं। हां, इस साल हमारी युवा टीम है, लेकिन हमें छोटे-छोटे हिस्‍सों में साथ में जुड़ना है और अच्‍छा प्रदर्शन करना है। हम हर मैच से सीख रहे हैं और उम्‍मीद है चेन्‍नई के खिलाफ वापसी करेंगे।

    केकेआर का उम्दा प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि केकेआर ने यह मैच जीतकर बता दिया है कि गत चैंपियन की तरह कैसे खेला जाता है। पहले उन्‍होंने यहां पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अपने स्पिनरों के द्वारा राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाया। वह भी तब जब उनके पास सुनील नरेन मौजूद नहीं थे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने अपनी चिर परिचित अंदाज से अलग बल्‍लेबाजी की।

    राजस्थान का खराब प्रदर्शन

    इसके विपरीत राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने जल्दबाजी दिखाई और अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के किसी भी बल्लेबाजी ने एक छोर संभाल कर खेलने की कोशिश नहीं की। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने कुछ हद तक प्रयास किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद गेंदबाजों ने टीम को समय पर विकेट नहीं दिलाई, जिसके चलते उनके हाथ से मैच निकल गया।

    यह भी पढ़ें- IPL में बढ़ रहा Riyan Parag का कद, जेल जाने तक को तैयार है फैन! चाहत सिर्फ पैर छूना