IPL में बढ़ रहा Riyan Parag का कद, जेल जाने तक को तैयार है फैन! चाहत सिर्फ पैर छूना
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 151 रन बनाए थे। मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान रियान पराग के लिए एक खास पल आया। इसे देखकर लगने लगा है कि लीग में रियान पराग का कद बढ़ रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में बुधवार को राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्कर हुई। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच लो स्कोरिंग रहा हालांकि, मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान रियान पराग के लिए एक खास पल आया। इसे देखकर लगने लगा है कि लीग में रियान पराग का कद बढ़ रहा है।
रियान पराग का जबरा फैन मिला
IPL के दौरान अक्सर फैन मैदान में घुस जाते हैं। इस फैंस का ड्रीम होता है कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर महेंद्र सिंह धोनी को गले लगा लें। बुधवार को RR और KKR के बीच मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया।
यह फैन रियान पराग का था। इस दौरान रियान पराग 12वां ओवर कर रहे थे। सबसे पहले तो फैन ने रियान के पैर छुए। इसके बाद रियान ने फैन को गले लगा दिया। ऐसे में साफ है कि रियान पराग का कद भी लीग में बढ़ रहा है। फैन उनकी खातिर जेल की हवा खाने के लिए तैयार हैं।
A fan entered the ground and touched the feet of Riyan Parag & hugged him today. ❤️ pic.twitter.com/MC0rAXOtry
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
विराट का फैन घुसा था मैदान में
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18वें सीजन का पहला मैच खेला गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच के दौरान विराट कोहली का फैन मैदान में धुस गया था। फैन ने रेलिंग फांदकर मैदान में एंट्री ली और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली को दंडवत प्रणाम नमन किया था। इतना ही नहीं इस फैन ने विराट को गले भी लगाया था। हालांकि, इसके बाद कोलकाता पुलिस ने फैन को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: गेंदबाजों के बाद चमके क्विंटन डी कॉक, केकेआर को मिली सीजन की पहली जीत; राजस्थान की लगातार दूसरी हार
कोहली के फैन किशोर रितुपर्णा पाखिरा को कोलकाता की बैंकशाल अदालत ने कड़ी हिदायत के साथ जमानत दी थी। न्यायधीश ने आईपीएल तक उसके स्टेडियम में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि पुलिस ने रितुपर्णा को सोमवार को अदालत में पेश किया था।
सरकारी अधिवक्ता ने कोहली के फैन को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध किया था। दूसरी ओर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि उनका मुवक्किल विराट कोहली को भगवान की तरह मानता है। ऐसे में उसने आवेग में आकर ऐसा किया। भावनाओं को अपराध से जोड़कर देखना सही नहीं है। न्यायाधीश ने भी इस तर्क को माना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।