Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs KKR: गेंदबाजों के बाद चमके क्विंटन डी कॉक, केकेआर को मिली सीजन की पहली जीत; राजस्थान की लगातार दूसरी हार

    आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। इस मुकाबले को जीतकर केकेआर को उनकी पहली जीत नसीब हुई। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान को अपने दोनों मुकाबले में हार का सामना करना। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 151 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ। गुवाहाटी में खेले गए मैच में केकेआर ने आरआर को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में संघर्ष करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रहाणे का यह फैसला चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सही साबित हुआ, जब विभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह मात्र 13 रन ही बना सके। कप्तान रियान पराग ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चक्रवर्ती के जाल में फंसे।

    नहीं चले राजस्थान के रजवाड़े

    रियान ने 15 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। इसके बाद मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल को अपने स्पिन से परेशान किया और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल ने 29 रन बनाए। इसके तो विकेटों की झड़ी लग गई। नीतीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) हेटमायर (7) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।

    ध्रुव जुरेल ने एक छोर से 28 गेंद पर 33 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरो में जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंद पर 16 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 तक लेकर गए। केकेआर की तरफ से चक्रवर्ती, मोईन, हर्षित और विभव ने दो-दो विकेट लिए। स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।

    क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी

    152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को पहला झटका सातवें ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब मोईन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रहाणे ने 15 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। हालांकि, क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। अंगकृष रघुवंशी ने भी दूसरे छोर से साथ दिया और मैच खत्म किया।

    क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। वहीं, रघुवंशी 17 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा को एक मात्र विकेट मिला। केकेआर को इस सीजन उनकी पहली जीत मिली। वहीं, राजस्थान को लगातार दूसरी हार मिली है।

    यह भी पढ़ें- RR vs KKR Playing 11: राजस्‍थान और कोलकाता को पहली जीत की तलाश, दोनों टीमों ने किया बड़ा बदलाव