RR vs KKR Playing 11: राजस्थान और कोलकाता को पहली जीत की तलाश, दोनों टीमों ने किया बड़ा बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी प्लेइंग 11 में 1-1 बदलाव किया है। सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स हो रहा है। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में राजस्थान और कोलकाता ने अपनी प्लेइंग 11 में 1-1 बदलाव किया है।
टॉस के दौरान कोलकाता के क्रप्तान रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन बीमार हैं। ऐसे में उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने फजलहक फरुकी की जगह वानिंदु हसरंगा को अंतिम 11 में जगह दी है।
हमने पिछले मैच से बहुत कुछ सीखा है
टॉस जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है। यहां ओस का फैक्टर बहुत बड़ा है। इस फॉर्मेट में निडर होकर खेलना होता है। हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, टी20 में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। हम इस खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने पिछले गेम से बहुत कुछ सीखा है। हम वर्तमान में बने रहना चाहते हैं। सुनील नरेन की जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।"
🚨 Toss 🚨@KKRiders elected to bowl first against @rajasthanroyals in Guwahati
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR #TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/PVVVJoU2cz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा जताया
रियान पराग ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करना बहुत गर्व हो रहा है। मैंने 17 साल की उम्र में शुरुआत की थी। मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा जताया है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। पिछले गेम से बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आईं। मिडिल आर्डर ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। गेंद के साथ भी बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आईं। एक बदलाव किया है। फारूकी की जगह हसरंगा ने ली है।"
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर
एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर
कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: जायसवाल और संजू ने दी तेज शुरुआत, चौकों में कर रहे डील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।