IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी, कोलकाता ने आसानी से राजस्थान को रौंदा
IPL 2025 RR Vs KKR Live IPL Score: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवाार को खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डिकॉक 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
RR Vs KKR Live Scores: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवाार को खेला गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा ध्रुव जुरेल ने 33 रन बनाए। चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में कोलकाता ने क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रन की बदौलत 2.3 ओवर पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 और मोईन अली ने 5 रन की पारी खेली। कोलकाता ने 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस सीजन कोलकाता की यह पहली जीत है।
RR Vs KKR Live Score: कोलकाता ने जीता मुकाबला
क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी। 18वें सीजन में यह कोलकात की पहली जीत है। पिछले मैच में टीम को हार मिली थी। अंगकृष रघुवंशी भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
RR Vs KKR Live Score: डिकॉक की फिफ्टी
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से उनकी पहली फिफ्टी है। पिछले मैच में डिकॉक का बल्ला खमोश रहा था।
RR Vs KKR Live Score: कप्तान रहाणे लौटे पवेलियन
11वें ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता को दूसरा झटका लगा। कप्तान अजिंक्य रहाणे कैच आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली।
RR Vs KKR Live Score: 10 ओवर में चाहिए 82 रन
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 और क्विंटन डिकॉक 45 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। टीम को अगले 10 ओवर में जीत के लिए 82 रन चाहिए।
RR Vs KKR Live Score: मोईन अली रन आउट
पावरप्ले की अगली ही गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहला झटका लगा। 2 रन लेने के चक्कर में मोईन अली रन आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। अब कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं।
RR Vs KKR Live Score: पावरप्ले समाप्त
6 ओवर का खेल अब समाप्त हो गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 40 रन है। क्विंटन डिकॉक 34 और मोईन अली 04 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोलकाता को धीमी शुरुआत मिली है।
RR Vs KKR Live Score: 152 रन चेज करने उतरी कोलकाता
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। अब कोलकाता को जीत के लिए 152 रन चाहिए। कोलकाता की ओर से मोईन अली और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं। सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में मोईन अली को मौका मिला है।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: राजस्थान की पारी समाप्त
राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त हो गई है। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने कुछ शॉट्स लगाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: जुरेल और दुबे कर रहे कोशिश
राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे टीम के लिए के फाइटिंग स्कोर के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। 14 ओवर समाप्ता हो गया है। टीम ने 103 रन बना लिए हैं। जुरेल 19 और दुबे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: मोईन अली ने नीतीश राणा को भेजा पवेलियन
मोईन अली ने नीतीश राणा को क्लीन बोल्ड कर आउट किया। राजस्थान ने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल करते हुए शिवम दुबे को मैदान पर भेजा है। संजू सैमसन को आउट कर दिया है। राजस्थान के पांच विकेट गिर गए हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: वरुण चक्रवर्ती को मिली दूसरी सफलता
वरुण चक्रवर्ती को उनकी दूसरी सफलता मिली है। वानिंदु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए। अब ध्रुव जुरेल क्रीज पर आएं हैं। 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। राजस्थान ने 74 रन बना लिए हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
राजस्थान ने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया है। वह 24 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने सफलता हासिल की। क्रीज पर नीतीश राणा और वानिंदु हसरंगा मौजूद हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: राजस्थान को लगा दूसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिर गया है। कप्तान रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने विकेट लिया। 8 ओवर समाप्त हो गए और 67 रन बन गए हैं। जायसवाल 28 रन बनाकर खेल रहें।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: पहले पावर प्ले में बनें 54 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पहले पावर प्ले में 54 रन बनाए। जायसवाल 17 गेंद पर 25 और रियान पराग 8 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। संजू सैमसन का विकेट जरूर गिर गया है। 6 ओवर समाप्त हो गए हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: राजस्थान ने गंवाया पहला विकेट
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत की है। दोनों मिलकर 10 के नेट रन रेट से रन बना रहे हैं। हालांकि, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन का विकेट लिया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: राजस्थान की आक्रामक शुरुआत
मिचेल स्टार्क के ओवर में दो चौकों की मदद से कुल 10 रन बने। संजू और जायसवाल ने एक-एक चौका लगाया।
RR Vs KKR Live Score: संजू-यशस्वी क्रीज पर
राजस्थान रायल्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मैदान पर आए हैं। संजू चोटिल हैं, हालांकि वह बल्लेबाजी करने रहे हैं। पिछले मैच में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए थे।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: केकेआर ने जीता टॉस
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर केकेआर की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
गुवाहाटी का मौसम 26 मार्च को साफ रहने वाला है। बारिश की उम्मीदें 2 प्रतिशित रहेगी। तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि रात में तापमान 19 डिग्री सेलिसियस तक रहने की संभावना है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में रहेगी।
IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
गुवाहाटी का मौसम 26 मार्च को साफ रहने वाला है। बारिश की उम्मीदें 2 प्रतिशित रहेगी। तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि रात में तापमान 19 डिग्री सेलिसियस तक रहने की संभावना है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में रहेगी।
IPL 2025 Live, RR Vs KKR Live Score: राजस्थान को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
राजस्थान की टीम को अगर वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सनराइजर्स के विरुद्ध पिछले मैच में उसके मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटाए जबकि फजलहक फारूकी और महेश तीक्षणा भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाए थे।
IPL 2025 Live, RR Vs KKR Live Score: चक्रवर्ती का फॉर्म चिंता का विषय
सुनील नरेन को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया। इस मैच से पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाना उसके लिए चिंता का विषय होगा। ईडन गार्डेंस की पिच पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने चक्रवर्ती के विरुद्ध आसानी से रन बटोरे।
IPL 2025 Live, RR Vs KKR Live Score: रियान पराग के लिए एतिहासिक पल
राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग के लिए बड़ा मौका है। वह अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स जैसी सफल फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे।