Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs CSK: 19 पारियों के बाद पंत ने दी फैंस को राहत, गुरु के सामने चलाया बल्ला, ठोकी फिफ्टी

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:33 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है जिसके दम पर लखनऊ ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। पंत का ये इस सीजन का पहला अर्धशतक है और ये ऐसे समय आया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पंत ने ये पारी अपने गुरु धोनी के सामने खेली है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ने फॉर्म में की वापसी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरकार अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। उन्होंने सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अर्धशतक ठोका है। ये उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है। पंत की फॉर्म लखनऊ के लिए चिंता का विषय थी जो अब दूर होती दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को अपना गुरु मानते हैं और उन्हीं के सामने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। पंत के अर्धशतक के दम पर लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- LSG vs CSK: कौन है Shaik Rasheed जिन्हें एमएस धोनी ने 2 साल बाद दिया मौका, टीम इंडिया के लिए जीत चुका है वर्ल्ड कप

    19 पारियों बाद आया पचासा

    पंत ने 19 पारियों बाद टी20 में अर्धशतक जमाया है। ये बताता है कि वह कितने दिनों से रनों और बड़ी पारी के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी ये पारी तब आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस सीजन एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श लखनऊ की बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं। लेकिन चेन्नई के खिलाफ ये तीनों फेल हो गए। यहां पंत पर कप्तानी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी। पंत ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए।

    आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर पंत मथीसा पथीराना की गेंद पर धोनी के हाथों ही लपके गए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा इतने ही छक्के मारते हुए 63 रन बनाए।

    तीनों धुरंधर फेल

    लखनऊ की टीम इस सीजन अपने तीन विदेशी बल्लेबाजों पर निर्भर है। निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अभी तक लखनऊ की बल्लेबाजी को संभाल रखा है, लेकिन चेन्नई के खिलाफ ये तीनों बल्लेबाज फेल रहे। मार्करम को खलील अहमद ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया।

    इसमें राहुल त्रिपाठी के शानदार कैच का अहम रोल रहा। वह छह रन ही बना सके। पूरन को अंशुल कम्बोज ने आठ रनों से आगे नहीं जाने दिया। मार्श 25 गेंदो पर तीन रन ही बना सके। इनके अलावा आयुश बडोनी ने 17 गेंदों पर 22, अब्दुल समद ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- Rahul Tripathi के हैरतअंगेज कैच को देखकर हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का, यूजर्स ने दे डाला नया नाम - Video