Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 New Schedule: आईपीएल की वापसी की तारीख का हुआ एलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:47 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध थम जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल की वापसी की तारीख का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि पूरे 10 जगहों पर मैच नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अभी सिर्फ दोबारा शुरू होने की तारीख और फाइनल की तारीख बताई है। पूरा शेड्यूल अभी आना बाकी है।

    Hero Image
    आईपीएल-2025 की वापसी की तारीख का हुआ एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सोमवार देर रात आईपीएल-2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण इस लीग को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। अब ये लीग दोबारा से 17 मई से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि सरकार, सुरक्षा एजेंसियों के साथ बात करने के बाद ये फैसला किया गया है। बीसीसीआई ने बाकी बचे मैचों के लिए छह जगहों को चुना है। लीग का फाइनल पहले 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब तीन जून को खेला जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में दम दिखाने को तैयार थे विराट कोहली, इंडिया-ए से भी खेलने का बना लिया था मन, कोच ने किया बड़ा खुलासा

    इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे मैच

    बीसीसीआई ने जिन छह शहरों को चुना है उनमें बेंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं। 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएगा प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 एक जून और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां खेले जाएंगे ये बीसीसीआई ने अभी नहीं बताया है। यानी अभी सिर्फ लीग मैचों का पूरी ब्योरा दिया गया है। पूरा शेड्यूल अभी नहीं आया है।

    देखें शेड्यूल

    लीग स्टेज में अभी 17 मैच बाकी हैं। जो नया शेड्यूल आया है उसमें दो डबल हैडर हैं जो रविवार को खेले जाएंगे। 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच जयपुर में दिन में खेला जाएगा। वहीं रात में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा डबल हैडर 25 मई को होगा जिसमें दिन में पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

    विदेशी खिलाड़ियों को लेकर संशय

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब आईपीएल में वापस नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस बात की चर्चा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही है।

    यह भी पढे़ं- जयपुर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, एमपीसीए को भी आया धमकी भरा ई-मेल