Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, एमपीसीए को भी आया धमकी भरा ई-मेल

    भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया। इस बीच भारत के कई स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिली। जयपुर के सवाई मान सिंह और इंदौर के होल्कर स्टेडियम को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल आया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 12 May 2025 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    सवाई मान सिंह स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    जागरण टीम, नई दिल्ली: इंदौर के होलकर स्टेडियम और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। होलकर स्टेडियम को चार दिन में दूसरी बार सोमवार को धमकी भरा ई-मेल मिला है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को भेजे गए ई-मेल में स्टेडियम में बम प्लांट करने की बात कही गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते स्टेडियम की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि ई-मेल डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

    यह भी पढे़ं- 'मैं उससे बात करूंगा', विराट कोहली के संन्यास पर आया बचपन के कोच क बड़ा बयान, शुभमन गिल ने भी लिखी दिल की बात

    जयपुर में नहीं मिला कुछ

    वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी राजस्थान सरकार की खेल परिषद की आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई। इसमें आपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद स्टेडियम को निशाना बनाने की बात कही गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम को खाली करवा कर तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले भी जयपुर में इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं पाया गया। दोनों शहरों में पुलिस और साइबर टीमें ई-मेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रही हैं।

    दिल्ली और कोलकाता को भी मिली थी धमकी

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कोलकाता को आईपीएल के स्थागित होने से पहले ये धमकी मिली थी। वहीं दिल्ली को आईपीएल के स्थागित होने के बाद। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को भी धमकी भरा ई-मेल आया था जिसमें बताया गया था कि स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा और ये ऑपरेशन सिंदूर का बदला होगा।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 के लिए भारत नहीं लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तो क्या करेगा CA? सामने आया बड़ा फैसला