Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Suspend होने के बाद कब और कहां खेले जाएंगे बचे हुए मैच? BCCI को इस देश से मिला खास ऑफर

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:34 AM (IST)

    IPL Suspended ECB भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 के मैच को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक खास ऑफर दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के बचे हुए मैच को इंग्लैंड में होस्ट कराने की बीसीसीआई को बात कही।

    Hero Image
    इंग्लैंड में खेले जाएंगे IPL 2025 के बचे हुए बाकी मैच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Suspended ECB: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 के मैच को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक खास ऑफर दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के बचे हुए मैच को इंग्लैंड में होस्ट कराने की बीसीसीआई को बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ECB के चीफ एक्सिक्यूटिव रिचार्ड गोल्ड ने ये कंफर्म किया था कि अगर भारत को हमारी कोई जरूरत है तो हम उसके लिए तैयार हैं। बता दें कि बीसीसीआई पहले भारत में ही बाकी बचे हुए 16 मैच को कराना चाहता है, अगर सुरक्षा ठीक रही तो, लेकिन ईसीबी ने कहा है कि वह मेजबानी के लिए तैयार हैं, जब भी उनसे पूछा जाए तो वह हां कहेंगे।

    BCCI को ECB से मिला खास ऑफर

    ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि वे बीसीसीआई की मदद करेंगे। आईपीएल को अभी एक हफ्ते के लिए रोका गया है। ऐसा 10 टीमों, ब्रॉडकास्टर और फैंस से बात करने के बाद किया गया है। सभी को खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुझाव दिया है कि आईपीएल को इंग्लैंड में ही पूरा कर लिया जाए। इससे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वहीं रुक सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL Suspended: BCCI का विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा मैसेज, आईपीएल स्थगित होने के बाद कही ये बात

    ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने आगे कहा कि क्या भारत इस सप्ताह भर के अंतराल के बाद आईपीएल को फिर से शुरू करने में असमर्थ है, एक सुझाव यह है कि इंग्लैंड में टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी साल के अंत में कर लें। इसमें कहा गया है कि ईसीबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने पुष्टि की है कि यह सितंबर में ये संभव हो सकता है।

    UAE में भी हो सकता है टूर्नामेंट

    इससे पहले ये जानकारी सामने आई कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 को दुबई में शिफ्ट कराने के लिए यूएई से बात की जा रही है। वहीं, पीएसएल 2025 को स्थगित करने के बाद मौजूदा सीजन में बचे हुए 8 मैचों को पीसीबी यूएई में कराना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान की इस रिक्वेस्ट को यूएई ने इनकार कर दिया है।

    ECB ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उत्पन्न होने वाली सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी नहीं दी। हालांकि, ऐसे में हो सकता है कि आईपीएल के बचे हुए मैच दुबई में खेले जाए।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: बिना अफरा-तफरी कैसे 25,000 लोगों को धर्मशाला स्टेडियम से निकाला गया बाहर? अरुण धूमल ने बताया मास्टर प्लान