Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Suspended: BCCI का विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा मैसेज, आईपीएल स्थगित होने के बाद कही ये बात

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों अपने-अपने घर लौट रहे हैं। विदेशी खिलाड़ी जो अपने घर रवाना हो रहे हैं उन्हें बीसीसीआई ने एक बड़ा मैसेज दिया हैं। आइए जानते हैं बीसीसीआई ने विदेशी प्लेयर्स को क्या कहा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 10 May 2025 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    BCCI का विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा मैसेज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Foreign Players IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच सुरक्षा चिंताओं के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि धर्मशाला से 200 किलोमीटर दूर जम्मू में पाकिस्तानी मिसाइलों को रोक दिया गया। इस वजह से स्टेडियम की फ्लडलाइट बंद कर दी गईं और फैंस को स्टेडियम से जाने की रिक्वेस्ट की गई। इन सभी के बीच विदेशी और भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने एक बड़ा मैसेज इस बीच दिया हैं। 

    BCCI का विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा मैसेज

    दरअसल, 8 मई 2025 की रात जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS Vs DC) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच धर्मशाला मैदान पर खेला जा रहा था। तभी भारत और पाकिस्तान के बीच हमले के चलते इस मैच को तत्काल प्रभाव से रोका गया और मैच रद्द (IPL 2025 Suspended) करने का फैसला लिया गया।

    इसके बाद 9 मई को ये एलान किया गया कि आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के रद्द होने के बाद भारतीय और विदेशी दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। 

    इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 2025 के बारे में क्या निर्णय लिया जा सकता है, उससे पहले टूर्नामेंट को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी कथित तौर पर अपने-अपने घर वापस जा रहे हैं। इसमें यह भी दावा किया गया कि बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एक सप्ताह के भीतर फिर से शुरू होने के लिए तैयार रहने के लिए सूचित करें।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: बिना अफरा-तफरी कैसे 25,000 लोगों को धर्मशाला स्टेडियम से निकाला गया बाहर? अरुण धूमल ने बताया मास्टर प्लान

    गौरतलब है कि यह आईपीएल का पहला सीजन नहीं है जिसे बीच सत्र में रद्द किया गया है। 2021 में,  COVID-19 के बीच इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।