Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: रजत पाटीदार ने ट्रॉफी के बाद जीता आरसीबी फैंस का दिल, विराट कोहली को लेकर कही खूबसूरत बात; हर किसी को कर दिया भावुक

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 01:53 AM (IST)

    विराट कोहली का इंतजार आईपीएल के 18वें सीजन में खत्म हो गया। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात देकर पहला आईपीएल खिताब जीता। टीम को ये जीत मिली रजत पाटीदार की कप्तानी में। जीत के बाद पाटीदार ने विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि वह इसके हकदार थे।

    Hero Image
    रजत पाटीदार ने दिलाई आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने वो कर दिया है जो अभी तक किसी और की कप्तानी में नहीं हुआ था। आरसीबी ने मंगलवार को अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है। रजत पहली बार किसी आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे थे और पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को विजेता बना दिया। इस जीत से पाटीदार ने ट्रॉफी तो जीती और इसके बाद जो कहा उससे लोगों का दिल भी जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम काफी कोशिश के बाद भी 20 ओवरों में 184 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस हार के बाद पाटीदार ने टीम की तारीफ की और विराट कोहली को भी जमकर सराहा।

    यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: आरसीबी के वो 5 नायक जिन्होंने पलट दिया इतिहास, नाम याद रखेगा पूरा हिन्दुस्तान

    विराट थे हकदार

    मैच के बाद पाटीदार ने कहा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा इस जीत के हकदार थे क्योंकि वह 18 साल से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये स्पेशल है। विराट कोहली और फैंस के लिए भी। जिन्होंने हमें इतने सालों तक सपोर्ट किया वो सभी इसके हकदार हैं। क्वालिफायर के बाद मुझे लगा कि हम जीत सकते हैं। 190 का स्कोर इस विकेट पर काफी अच्छा था। गेंदबाजों का प्लान को अच्छे से लागू करना शानदार था। क्रुणाल पांड्या विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब भी मुझे विकेटों की जरूरत पड़ी मैंने उनकी तरफ देखा।"

    पाटीदार ने आगे कहा, "सुयश और तेज गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। शेफर्ड ने आज अहम विकेट लिया। मेरे लिए ये शानदार मौका था और कोहली की कप्तानी करने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। वह इस ट्रॉफी के किसी और से ज्यादा हकदार थे।"

    चौथी बार में बनी चैंपियन

    आरसीबी अपना चौथा फाइनल खेल रही थी और इस प्रयास में वह सफल रही। सबसे पहले इस टीम ने साल 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में पहला फाइनल खेला था, लेकिन डेक्कन चार्जर्स से हार गई थी। फिर 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में दूसरा फाइनल खेला था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से मात खा गई थी। इन दोनों फाइनलों में कोहली टीम का हिस्सा थे। कोहली अपनी कप्तानी में साल 2016 में टीम को फाइनल में ले गए थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए थे।

    यह भी पढे़ं- RCB vs PBKS Final: IPL 2025 में जानें किसको क्या मिला, देखें अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट