Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL PLayoffs: हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान, राहुल द्रविड़-संजू की जोड़ी करेगी चमत्कार!

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:47 PM (IST)

    आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी पीछे है। इस टीम के कुल चार अंक हैं और ये टीम लगातार हार पर हार झेल रही है। हालांकि अभी भी इस टीम की प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाे तो राजस्थान अभी भी प्लेऑफ की रेस में है। जानिए कैसे?

    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स के लिए बंद नहीं हुए प्लेऑफ के रास्ते

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन की कप्तानी में बीते कुछ सीजनों में दमदार खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। राजस्थान को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने राजस्थान के प्लेऑफ के सपने को तगड़ा झटका दिया है। ये उसकी नौ मैचों में सातवीं हार थी जिससे वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के मुहाने पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की हार उसके लिए निराश करने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि पिछले लगातार तीन मैचों में उसे बेहद करीब आकर हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ये उसकी लगातार पांचवीं हार है। इससे पहले उसे 2009-10 सीजन में लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- RCB vs RR: 50 और 150 एकसाथ, जोश हेजलवुड ने किया अद्भुत कारनामा, ये रिकॉर्ड दिमाग चकरा देगा!

    अभी भी कर सकती है क्वालिफाई

    हालांकि, देखा जाए तो गणित के हिसाब से राजस्थान के प्लेऑफ के चांसेस अभी भी खत्म नहीं हुए हैं, लेकिन उनका प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन है और टीम की फॉर्म को देखते हुए तो ये मुमकिन नहीं लग रहा है। इसके लिए किसी चमत्कार की जरूरत है। सबसे पहले तो राजस्थान को अपने बचे सभी पांच मैच जीतने होंगे। अगर टीम ऐसा कर पाती है तो फिर उसके टोटल अंक 14 हो जाएंगे।

    हालांकि, 14 अंक पर पहुंचने के बाद भी गारंटी नहीं है कि राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाए। कई टीम हैं जो उससे आगे निकल सकती हैं। इनमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स को तो प्लेऑफ में जाने के लिए दो जीत चाहिए। वहीं, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन जीतों की जरूरत है और अगर वह ऐसा कर पाती हैं तो आसानी से 14 अंकों के पार चली जाएंगी।

    कोलकाता से मिल रही चुनौती

    राजस्थान को कोलकाता से चुनौती मिल रही है। कोलकाता के इस समय छह अंक हैं और वह अपने सभी मैच जीतती है तो फिर उसके 16 अंक हो जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई की टीम के राजस्थान के बराबर यानी चार अंक हैं। अब देखा जाए तो राजस्थान को अपने सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगा कि बाकी टीमें ज्यादा से ज्याद मैच हारें, खासकर वो टीमें जो उससे आगे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'जल्‍दबाजी कर दी', विराट कोहली के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ T20 का सुपरस्‍टार, बोला- 2026 तक खेल सकते थे 'किंग'