Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जल्‍दबाजी कर दी', विराट कोहली के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ T20 का सुपरस्‍टार, बोला- 2026 तक खेल सकते थे 'किंग'

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:17 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्‍ला जमकर चल रहा है। वह एक से बढ़कर एक पारी खेल रहे हैं। कोहली अपनी स्‍ट्राइक रेट में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में मांग उठने लगी है कि वह टी20 विश्‍व कप 2026 खेल सकते थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया।

    Hero Image
    आईपीएल में आग उगल रहा विराट का बल्‍ला। इमेज- आरसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली का बल्‍ला जमकर चल रहा है। वह मैच दर मैच एक से बढ़कर एक पारी खेल रहे हैं। कोहली अपनी स्‍ट्राइक रेट में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में मांग उठने लगी है कि वह टी20 विश्‍व कप 2026 खेल सकते थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना ​​है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया और वह 2026 टी20 विश्व कप तक खेल सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने खेली 70 रन की पारी

    राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ गुरुवार को विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस पर रैना ने कहा कि कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है। कोहली ने बारबाडोस में टी20 विश्व कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद अपने टी20I करियर का शानदार अंत किया था।

    कोहली ने जल्‍दी संन्‍यास ले लिया

    रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया। जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपने चरम पर हैं।"

    टी20I में विराट का प्रदर्शन

    विराट कोहली ने अपने करियर में 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान 117 पारियों में किंग ने 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी स्‍ट्राइक रेट 137.04 की रही। विराट ने T20I में 38 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस प्रारूप में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 122 रन है। कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    आईपीएल 2025 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस समय सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्‍होंने 18वें सीजन में अब तक खेले 9 मैच की 9 पारियों में 65.33 की औसत और 144.12 की स्‍ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में किंग कोहली ने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, फटाफट क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज नहीं कर पाया ऐसा