RCB vs RR: 50 और 150 एकसाथ, जोश हेजलवुड ने किया अद्भुत कारनामा, ये रिकॉर्ड दिमाग चकरा देगा!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर दो शानदार उपलब्धियां अपने नाम की। हेजलवुड ने आरआर के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेजलवुड ने इस दौरान अपने आईपीएल करियर के 50 विकेट पूरे किए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की।
जोश हेजलवुड ने आईपीएल इतिहास में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। हेजलवुड ने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन की बराबरी की। दोनों गेंदबाजों ने 36वीं पारी में 50 विकेट लेने का कमाल किया।
हेजलवुड का बड़ा कारनामा
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम दर्ज है। रबाडा ने 27वें मैच में 50 विकेट का आंकड़ा छुआ था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काबिज हैं। मलिंगा ने 33 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अहमद ने 35 मैचों में 50 विकेट पूरे किए।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी vs आरआर मैच में मैदानी अंपायर ने कर डाली बड़ी गलती, थर्ड अंपायर की हो गई किरकिरी
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 27 - कगिसो रबाडा
- 33 - लसिथ मलिंगा
- 35 - खलील अहमद
- 36 - जोश हेजलवुड, मिचेल मैक्लेनाघन
हेजलवुड की एक और उपलब्धि
34 साल के जोश हेजलवुड ने इस दौरान एक और उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। हेजलवुड ने रॉयल्स के खिलाफ छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना पहला शिकार किया। इसके बाद अंतिम ओवरों में हेजलवुड ने अपना प्रभाव छोड़ा।
हेजलवुड ने सबसे पहले शिमरोन हेटमायर का विकेट चटकाया। फिर उन्होंने पारी के 19वें ओवर में केवल एक रन खर्च किया और ध्रुव जुरैल व जोफ्रा आर्चर के शिकार किए। जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए।
आरसीबी की पहली घरेलू जीत
हेजलवुड के दमदार प्रदर्शन के कारण आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बना सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।