Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आरसीबी vs आरआर मैच में मैदानी अंपायर ने कर डाली बड़ी गलती, थर्ड अंपायर की हो गई किरकिरी

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 10:43 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायर ने बड़ी गलती कर डाली। अंपायर के इस ब्रेनफेड मोमेंट को देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि थर्ड अंपायर ने दूसरा फैसला दिया था। मैदानी अंपायर ने फिर अपनी गलती सुधारी और सही फैसला दिया। आरसीबी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात देकर होमग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की।

    Hero Image
    आरसीबी बनाम आरआर मैच में अंपायर से हुई बड़ी चूक

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 42वां मैच खेला गया, जिसमें एक ऐसा पल देखने को मिला कि फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर मैदानी अंपायर से बड़ी गलती हुई, लेकिन यह इतने मजाकिया लहजे में हुई कि लोगों के लिए अपनी हंसी काबू कर पाना मुश्किल हो गया। दरअसल, यह घटना राजस्‍थान रॉयल्‍स की पारी के 10वें ओवर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थर्ड अंपायर का फैसला नहीं माना

    क्रुणाल पांड्या ने ध्रुव जुरैल के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने अंगूली उठाने में जरा भी देरी नहीं की। बल्‍लेबाज ने भी झट से रिव्‍यु लिया। थर्ड अंपायर ने समीक्षा के बाद बल्‍लेबाज को नॉट आउट करार दिया। यहीं मैदानी अंपायर से चूक हो गई।

    यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया, RCB के खिलाफ बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    अंपायर ने थर्ड अंपायर का फैसला जानने के बाद भी बल्‍लेबाज को आउट करार दिया। फिर अंपायर ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और बल्‍लेबाज को नॉट आउट करार दिया। इस पल को देख फैंस अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सके।

    जुरैल का संघर्ष काम नहीं आया

    ध्रुव जुरैल ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जुरैल ने राजस्‍थान को जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। 206 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 9 विकेट पर 194 रन बना सकी।

    आरसीबी का घर में खाता खुला

    बहरहाल, मैच की बात करें तो आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहली जीत दर्ज की। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को हाई स्‍कोरिंग मैच में 11 रन से पटखनी दी।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 9 मैचों में छठी जीत रही और 12 अंकों के साथ वह प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स की यह 9 मैचों में सातवीं हार रही और वो 4 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें: 'उन्‍होंने हमें बैकफुट पर धकेल दिया था', जीत के बाद विराट कोहली ने सुनाई वापसी की दास्तान; फैंस के सपोर्ट पर की बात