Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन के साथ रिश्तों पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की सच्चाई

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:50 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर लग रहा था कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं है और कहीं न कहीं टीम में दरार है। इसे लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है और ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानी बताई है। जानिए कोच ने क्या कहा।

    Hero Image
    क्या राजस्थान रॉयल्स टीम में पड़ गई दरार?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 का पहला सुपर ओवर गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसमे दिल्ली ने बाजी मारी थी। इस मैच के बाद राजस्थान खेमे में फूट की खबरें आईं। खबरें आईं की राजस्थान के खेमें में दरार है और इसी कारण टीम एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इन खबरों पर अब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान को अब अपना अगला मैच शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले राहुल द्रविड़ को टीम के अंदर मनमुटाव की खबरों पर सफाई देनी पड़ी है। राहुल ने कहा है कि जैसी बातें हो रही हैं उनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है।

    यह भी पढ़ें- LSG vs RR: लखनऊ के खिलाफ संजू सैमसन के खेलने पर सस्पेंस, राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात

    'हम एक हैं'

    लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वो गलत हैं। राहुल ने शुक्रवार को कहा, "मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं। मैं और संजू एक हैं। वह हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और हर तरह की चर्चा में शामिल रहते हैं। कई बार जब हम जीतते नहीं हैं और चीजें हमारे प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं तो हमारी आलोचना होती है।"

    क्या हुआ था मैच में?

    दिल्ली और राजस्थान के बीच जब मैच सुपर ओवर में गया था तो उस समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ के साथ चर्चा कर रहे हैं। वह इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि मिचेल स्टार्क को कौन बल्लेबाज खेलेगा। एक खिलाड़ी ने सैमसन की तरफ इशारा किया था। लेकिन संजू ने मना कर दिया था, लेकिन वहां चर्चा का हिस्सा थे।

    इसी कारण ये चर्चा हो रही थी कि राजस्थान की टीम में दरार है और मनमुटाव के कारण खिलाड़ी एक साथ अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं। हालांकि, कोच ने इन सभी बातों को बकवास बताया है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक को किया बैन, जानिए पूरा मामला