Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक को किया बैन, जानिए पूरा मामला

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मैच फिक्सिंग को लेकर सख्त है और उसने इस संबंध में कई कड़े नियम बनाए हैं। इन्हीं नियमों का उल्लंघन एक लीग की टीम के मालिक ने किया है जिसे बीसीसीआई ने जीवन भर के लिए बैन कर दिया है। टीम के मालिक पर 2019 में मैच फिक्सिंग की कोशिश करने के आरोप है। बीसीसीआई ने अब फैसला सुनाया है।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने टीम मालिक को लेकर किया बड़ा फैसला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट की दुनिया आईपीएल के जश्न में डूबी हुई है। क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज सितारे इस समय आईपीएल में जमा है। बीसीसीआई भी इस लीग को पूरी सफलता के साथ आयोजित कराने पर ध्यान दे रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई के लोकपाल ने एक टीम के मालिक को अजीवन बैन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ये फ्रेंचाइजी आईपीएल की नहीं है। बीसीसीआई ने ये फैसला मुंबई टी20 लीग की टीम मालिक को लेकर किया है। इस शख्स का नाम है गुरमीत सिंह भामराह। गुरमीत पर बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ें- IPL 18th Anniversary: 18 साल में किंग बने विराट कोहली, इस मामले में बादशाह हैं युजवेंद्र चहल

    2019 का है मामला

    बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा ने बताया है कि ये मामला साल 2019 में खेले गए सीजन के सेमीफाइनल मैच का है। आदेश में बताया गया है कि गुरमीत ने मैच फिक्स करने के लिए खिलाड़ी से संपर्क किया था और उस खिलाड़ी ने इस मामले की शिकायत संबंधित एजेंसियों से की। इसी कारण गुरमीत पर अजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    इससे पहले, बीसीसीआई की एंटी करप्शन ईकाई ने गुरमीत के खिलाफ जांच बैठाई थी जिसमें वह दोषी पाए गए। इसके बाद मामला लोकपाल तक पहुंचा। अरुण मिश्रा ने अपने फैसले के बीच कई कारण गिनाए और गुरमीत पर अजीवन प्रतिबंध लगाया है। टीम के मालिक का दूसरे देश की क्रिकेट लीगों में भी वित्तीय सहयोग है जिसमें कनाडा की लीग भी शामिल है।

    भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त

    अरुण मिश्रा ने कहा है कि मैच फिक्सिंग जैसी हरकतों के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए और इसलिए उन्हें सख्त सजा भी दी गई है। साल 2013 में हुए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद बीसीसीआई लीगों में इस तरह के मामलों को लेकर सख्त हो गई है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करती है।

    यह भी पढ़ें- 'उसका टाइम आ गया', Virender Sehwag ने की भविष्यवाणी, स्‍टार भारतीय क्रिकेटर के IPL संन्यास पर कही बड़ी बात