Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs PBKS: पंजाब की तूफानी बल्लेबाजी ने हैदराबाद में बरसा दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, हिल गया स्कोरबोर्ड

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:17 PM (IST)

    पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आज सनराइजर्स हैदराबाद को उसके ही घर में घुसकर जमकर मार लगाई। पंजाब ने खासकर पावरप्ले में जमकर रन बरसाए और रिकॉर्ड भी बना दिए। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दी जिसे श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़ाया और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले गए। पंजाब की टीम ने इस दौरान कई रिकॉर्ड बना दिए।

    Hero Image
    पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजों ने मचाया तूफान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इस टीम के बल्लेबाज इस तरह से मार मचाते हैं कि गेंदबाज कांपने लगते हैं, लेकिन शनिवार को हैदराबाद को उसके ही घर में अपने ही हथियार की चोट लगी है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर मार लगाई है और वो रिकॉर्ड बना दिया है जो अभी तक आईपीएल में इस टीम ने नहीं किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद अपने घर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ उतरी है। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने वही तूफानी अवतार दिखाया है जो हैदराबाद के बल्लेबाज दिखाते हैं। इसी दौरान पंजाब ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

    यह भी पढे़ं- LSG vs GT: 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' दिग्वेश राठी को फैन ने किया ट्रोल, स्टेडियम में लेकर पहुंचा मजेदार पोस्टर

    पावरप्ले में दिखाया दम

    पंजाब के बल्लेबाज ने शुरुआती छह ओवरों में जमकर मार मचाई और रन बटोरे। इस टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए। ये पंजाब का आईपीएल में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब ने छह ओवरों में एक विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। पंजाब ने अपने पचास रन तीन ओवरों में ही पूरे कर दिए थे। ये उसकी आईपीएल में बतौर टीम तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मोहाली में पंजाब ने 2.5 ओवरों में फिफ्टी पूरी की थी।

    मोहाली में ही साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी पंजाब ने 2.5 ओवरों में 50 रन पूरे किए थे। इसके बाद आज पंजाब ने तीन ओवरों में अपनी फिप्टी पूरी। ये उसकी घर के बाहर बतौर टीम सबसे तेज फिफ्टी है।

    प्रियांश-प्रभसिमरन ने दिखाया जोर

    बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की। इन दोनों ने तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। ये पहली बार है जब पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की गई गई है। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक ठोका।

    यह भी पढ़ें- RR vs RCB: ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरेगी बेंगलुरु, फैंस को सताने लगा हार का डर! जानें कैसा है आरसीबी का रिकॉर्ड