Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs GT: 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' दिग्वेश राठी को फैन ने किया ट्रोल, स्टेडियम में लेकर पहुंचा मजेदार पोस्टर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:43 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस साल 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी को टीम में चुना था। राठी अपनी फिरकी से छाए हुए हैं लेकिन इससे ज्यादा वह अपने विकेट सेलिब्रेशन के लिए भी चर्चा में रहे हैं। शनिवार को गुजरात के खिलाफ राठी एक अलग कारण से चर्चा में रहे। एक दर्शक उनके नाम पर एक मजेदार पोस्टर लेकर पहुंचा था।

    Hero Image
    दिग्वेश राठी का पोस्टर हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी इस सीजन पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। वह ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। राठी इस सीजन अपनी गेंदबाजी से ज्यादा जुर्माना भरने के कारण चर्चा में रहे। वह विकेट लेने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन करते हैं जिसके कारण उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ी। राठी शनिवार को जब मैदान पर उतरे तो एक दर्शक ने इसी को लेकर उनके मजे ले लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दर्शक गुजरात और लखनऊ के मैच में एक ऐसा पोस्टर लेकर पहुंचा जिसे देख हर किसी को हंसी आ जाए। सोशल मीडिया पर इस समय राठी का ये पोस्टर वायरल हो रहा है जो उनकी आईपीएल कमाई और उनके जुर्माने की रकम पर एक तंज है।

    यह भी पढ़ें- LSG vs GT: लखनऊ के नवाबों ने रोका गुजरात का विजयी रथ, मार्करम-पूरन ने दिलाई सुपरजायंट्स को चौथी जीत

    राठी का पोस्टर वायरल

    राठी को लखनऊ ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, इसमें से वह जुर्माना भी भर चुके हैं। राठी को लेकर ये बात सोशल मीडिया पर कही जा रही है कि अगर वह इसी तरह सेलिब्रेशन करते रहे तो अपनी पूरी कमाई जुर्माने में दे देंगे। इसी को लेकर दर्शक एक पोस्टर लेकर पहुंचा था। इस पोस्टर पर लिखा था, "आमदनी अट्ठनी, खर्चा रुपाइया।"

    ये दर्शक भी यही कहना चाह रहा है कि राठी की कमाई जितनी है नहीं वह उतनी तो जुर्माना दे देकर गंवा देंगे। राठी ने गुजरात के खिलाफ भी विकेट लिया लेकिन इस हार वैसा नोटबुक सेलिब्रेशन नहीं किया। इस बार वह बल्लेबाज के पास नहीं गए। उन्होंने जमीन पर साइन करते हुए सेलिब्रेट किया।

    लखनऊ की शानदार जीत

    जहां तक मैच की बात है तो लखनऊ ने अपने घर में खेले गए मुकाबले में गुजरात को हरा दिया। इसी के साथ गुजरात का विजयी रथ थम गया। लगातार चार मैच जीतने के बाद गुजरात की नजरें पांचवीं जीत पर थीं जो उसे मिली नहीं। गुजरात ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। लखनऊ ने ये टारगेट आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    यह भी पढे़ं- LSG vs GT: गुजरात के जय-वीरू! साई और गिल ने लगा दी रिकॉर्ड्स झड़ी, कप्तान ने हासिल किया खास मुकाम