Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2025 Points Table: पंजाब की लगातार दूसरी जीत के बाद हुई बल्‍ले-बल्‍ले, लखनऊ को लगी चोट; जानें ताजा हाल

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 01:30 AM (IST)

    पंजाब किंग्‍स ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से मात दी। पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की जिसका फायदा उसे प्‍वाइंट्स टेबल में मिला। वहीं लखनऊ की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही और अंक तालिका में उसे नुकसान हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का शीर्ष पर कब्‍जा बरकरार है।

    Hero Image
    पंजाब को तगड़ा फायदा हुआ तो लखनऊ ने झेला नुकसान (Pic Courtesy - IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरूआत की और मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को 22 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ को उसके होमग्राउंड इकाना स्‍टेडियम पर करारी शिकस्‍त दी। इसी के साथ पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में जबरदस्‍त फायदा हुआ। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली पंजाब इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

    वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही। पंत ब्रिगेड को इस पराजय से तगड़ा नुकसान हुआ और वो अंक तालिका में छठे स्‍थान पर खिसक गई है।

    यह भी पढ़ें: 'बार-बार नहीं हजार बार देखों...', बडोनी और बिश्‍नोई ने मिलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का- Video

    आरसीबी टेबल टॉपर

    बता दें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमी हुई है। पंजाब ने दूसरा स्‍थान हासिल किया और बेहतर रन रेट के कारण दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तीसरे स्‍थान पर खिसका दिया है। मौजूदा आईपीएल में केवल तीन टीमों ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीते- आरसीबी, पीबीकेएस और डीसी।

    पंत ने बताई गलती

    पंजाब किंग्‍स के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। पंत ने मैच के बाद कहा, 'यह स्‍कोर काफी नहीं था। हमने 20-25 रन कम बनाए। यह हमारा होमग्राउंड पर पहला मैच था और हम स्थिति का अच्‍छी तरह आकलन नहीं कर पाए। हम इस हार से सबक लेंगे और दमदार वापसी पर ध्‍यान देंगे।'

    उन्‍होंने साथ ही कहा, 'ब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है। आप हर चीज पर नियंत्रण नहीं रख सकते, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था, क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू क्रिकेट मैच है, यह थोड़ा रुकने वाला है। हम सीखकर आगे बढ़ेंगे।'

    संक्षिप्‍त स्‍कोर:

    लखनऊ सुपरजायंट्स - 20 ओवर में 171/7

    पंजाब किंग्‍स - 16.2 ओवर में 177/2

    यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार के बाद बताया कहां हुई गलती? बोले- 'हम समझ नहीं पाए...'