Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Playoff Scenario: 'करो या मरो', बारिश ने बिगाड़ा कोलकाता का समीकरण, अब इस तरह से ही मिलेगी प्लेऑफ में जगह!

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 04:00 AM (IST)

    कोलकाता में हुई भारी बारिश के कारण मौजूदा विजेता और पंजाब किंग्स का मैच रद्द कर दिया गया है। इस मैच से कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ अभियान को झटका लगा है। उसके लिए प्लेऑफ में बने रहना आसान नहीं है। जानिए प्लेऑफ में जाने के लिए कोलकाता को क्या करना होगा

    Hero Image
    बारिश ने बिगाड़ दिया कोलकाता का समीकरण

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार को खेला गया मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। पहली पारी के बाद बारिश आ गई और फिर मैच रद करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया। मैच के रद होने से एक तरह से कोलकाता को मुश्किल होती दिख रही है और उसके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच के बाद कोलकाता के नौ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ सात अंक हो गए हैं। वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है। वहीं पंजाब की टीम ने टॉप-4 में एंट्री मार ली है। उसके नौ मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद 11 अंक हो गए हैं। पंजाब के लिए भी इस मैच में दो अंक पाने का मौका था जो चला गया।

    यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: काली पट्टी बांधकर उतरे पंजाब और कोलकाता के खिलाड़ी, ये है वजह

    कोलकाता का क्या होगा?

    कोलकाता ये मैच अपने घर में खेल रही थी जहां उसके बल्लेबाज जानते हैं कि रन कैसे बनाना है। मैदान की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है और इसलिए यहां रन बनाना आसान है। कोलकाता के पास वो फायरपावर है कि वह 20 ओवरों में 202 का टारगेट अपने घर में हासिल कर ले और दो अंक ले, लेकिन बारिश ने उससे ये मौका छीन लिया और उसके हिस्से एक अंक ही आया। अब मौजूदा विजेता को बाकी बचे सीजन में पांच मैच खेलने हैं और अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर मैच जीतना होगा।

    अगर कोलकाता हर मैच जीतती है तो फिर उसके 16 अंक होंगे। हालांकि, तब भी गांरटी नहीं है कि वह प्लेऑफ में पहुंच जाए क्योंकि कुछ टीमें 16 अंक से आगे जा सकती हैं। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के आठ मैच खेलने के बाद 12 अंक हैं। आरसीबी के नौ मैच खेलने के बाद 12 अंक हैं। ऐसे में कोलकाता को दुआ करनी होगी कि ये टीमें अपने मैच हारें और वह अपने मैच लगातार जीते।

    पंजाब का क्या है रास्ता?

    पंजाब को भी अब पांच मैच खेलने हैं और ये टीम 11 अंकों पर है। अगर ये टीम प्लेऑफ की रेस में काफी करीब है। अगर तीन मैच भी ये टीम जीतती है तो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ खेल सकती है,लेकिन उसे उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता 16 अंक तक नहीं पहुंचें।

    यह भी पढे़ं- KKR vs PBKS: बैट वाले नियम का ताजा शिकार बने श्रेयस अय्यर, अंपायर ने भेज दिया बाहर, जानें फिर क्या हुआ