Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Orange Purple Cap: नूर और हर्षल की पर्पल कैप रेस में वापसी, सूर्या ने ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में मारी धमाकेदार एंट्री

    चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के बाद पर्पल कैप लीडरबोर्ड में बड़े बदलाव देखने को मिले। सीएसके के नूर अहमद और एसआरएच के हर्षल पटेल की टॉप-5 में वापसी हुई है। CSK vs SRH मैच के बाद ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ बदलाव नहीं हुए। हालांकि सूर्या ने धमाकेदार एंट्री करके सभी को चौंका दिया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल 2025 ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के बाद पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें हर्षल पटेल और नूर अहमद की फिर से वापसी हुई है। दोनों ने टॉप-5 में जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मैचों में 16 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, पर्पल कैप के मालिक बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड के पास भी 16 विकेट हैं, लेकिन थोड़ी सी इकॉनमी ज्यादा होने के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।

    तीसरे स्थान पर नूर

    चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने शुक्रवार को दो विकेट लिया और अब वह 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, इसी मैच में चार विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल अब 13 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके बाद सात गेंदबाजों के नाम 12-12 विकेट हैं।

    ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

    इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन 417 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं और उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली का नंबर आता है, जिनके नाम नौ पारियों में 392 रन हैं। लंबे समय तक इस सूची में शीर्ष पर रहने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 377 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

    उन्होंने पिछली तीन पारियों से बड़े रन नहीं बनाए हैं। इस सीजन 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40* का स्कोर करने वाले मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव 373 रनों के साथ चौथे पर पहुंच गये हैं। वहीं, 365 रनों के साथ गुजरात के जोस बटलर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें- ऐसा हुआ 13 साल में पहली बार... चेन्नई सुपर किंग्स का बेड़ा गर्क, IPL इतिहास में दूसरी बार घर में बुरा हाल

    यह भी पढे़ं- KKR vs PBKS Pitch Report: बल्‍लेबाज फिर से कूटेंगे रन या गेंदबाजों का होगा हल्‍लाबोल, जानें कोलकाता की पिच का हाल