Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS Pitch Report: बल्‍लेबाज फिर से कूटेंगे रन या गेंदबाजों का होगा हल्‍लाबोल, जानें कोलकाता की पिच का हाल

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    IPL 2025 के 44वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में इस मैदान पर यह 5वां मैच होगा। मौजूदा सीजन में 3 मैच जीतने वाली कोलकाता घर पर जीत दर्ज कर अंकों में इजाफा करना चाहेगी। वहीं पंजाब की कोशिश 12 अंकों पर होगी।

    Hero Image
    ईडन गार्डन्‍स में टकराएगी कोलकाता और पंजाब।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 44वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में इस मैदान पर यह 5वां मैच होगा। मौजूदा सीजन में 3 मैच जीतने वाली कोलकाता घर पर जीत दर्ज कर अंकों में इजाफा करना चाहेगी। वहीं पंजाब की कोशिश 12 अंकों पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार होगी टक्‍कर

    18वें सीजन में पंजाब और कोलकाता के बीच दूसरी बार टक्‍कर होने जा रही है। इससे पहले जब दोनों टीम टकराई थीं तो पंजाब ने बाजी मारी थी। ऐसे में कोलकाता के पास घर पर पिछली हार का बदला लेने का भी अच्‍छा मौका है। इस बीच आइए जानते हैं कि कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में से किसको ईडन गार्डन्‍स की पिच से मदद मिलेगी।

    बल्‍लेबाजों को मिलेगी मदद

    ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों को उछाल और गति की मदद मिलेगी, जिससे गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी। इस बीच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सतह से कुछ मदद मिलने की संभावना है, जबकि स्पिनरों को पारंपरिक रूप से बीच के ओवरों में भूमिका निभानी होती है। हालांकि ईडन गार्डन्‍स की पिच को लेकर काफी विवाद रहा है, लेकिन यह देखना अभी बाकी है कि क्या क्यूरेटर केकेआर की स्पिन-अनुकूल पिच की मांग को मानेंगे या फिर उसी सतह को तैयार करेंगे जिसके लिए उन्होंने इतने वर्षों से तैयारी की है।

    अब तक खेले गए 97 मैच

    कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में आईपीएल के अब तक 97 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मुकाबले जीते हैं। साथ ही चेज करने वाली टीम ने 56 मैच पर कब्‍जा जमाया है। टॉस जीतने वाली टीम ने 50 और गंवाने वाली टीम ने 47 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर सर्वाधिक टोटल 262/2 (पंजाब किंग्‍स) वहीं लोएस्‍ट टोटल 49 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) का है।

    घर पर कोलकाता का प्रदर्शन

    कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्‍स में अब तक 92 मैच खेले हैं और 53 अपने नाम किए हैं। 39 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरी ओर पंजाब किंग्‍स ने ईडन गार्डन्‍स में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। कोलकाता के घर पर पंजाब सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी है। 9 में पंजाब को पराजय मिली है।

    ये भी पढ़ें: 'जल्‍दबाजी कर दी', विराट कोहली के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ T20 का सुपरस्‍टार, बोला- 2026 तक खेल सकते थे 'किंग'