ऐसा हुआ 13 साल में पहली बार... चेन्नई सुपर किंग्स का बेड़ा गर्क, IPL इतिहास में दूसरी बार घर में बुरा हाल
हैदराबाद से मिली हार चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स की घर में ये लगातार चौथी हार रही। आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि चेपॉक के मैदान पर सीएसके लगातार चार मुकाबले हारी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 के सीजन में आखिरी दो मैच और आईपीएल 2010 सीजन के शुरुआती दो मैच हारी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेपॉक को चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला कहा जाता था, लेकिन आईपीएल 2025 में यह किला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। आरसीबी, दिल्ली के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में धूल चटा दी है। इतना ही नहीं केकेआर ने चेन्नई ने चेपॉक में अपना सबसे कम आईपीएल स्कोर बनाया। इस सीजन चेन्नई ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवाए हैं।
हैदराबाद से मिली हार चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार चौथी हार रही। आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि चेपॉक के मैदान पर सीएसके लगातार चार मुकाबले हारी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 के सीजन में आखिरी दो मैच और आईपीएल 2010 सीजन के शुरुआती दो मैच (जिसमें सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल) हारी थी। आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका की धरती पर किया गया था।
एक सीजन में चेपॉक में CSK की सबसे ज्यादा हार
- 2008 में चार (7 मैच)
- 2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)
- 2025 में चार (5 मैच)
CSK का बेड़ा हुआ गर्क
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में सात मैच गंवा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इस सीजन चेन्नई का बेड़ा गर्क दिखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 साल बाद पहली बार घर में चार मैच हारे हैं। वहीं, एसआरएच ने छह बार के प्रयास के बाद चेपॉक में मैच जीतने में सफल रही। इस सीजन घर में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
2025 में सीएसके का घर में प्रदर्शन
- 17 साल में पहली बार आरसीबी से हार
- 15 साल में पहली बार डीसी से हार
- केकेआर के खिलाफ, उन्होंने चेपॉक में अपना अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया
- एसआरएच से पहली बार हार
- 13 साल में पहली बार घर में 4 मैच हारे
चेन्नई की खराब बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं सके। टीम के लिए आयुष महात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके चलते टीम 19.5 ओवर्स में सिर्फ 154 रन बनाकर सिमट गई और पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।