LSG vs DC: लखनऊ को हरा केएल राहुल बने नंबर-1, हिला दी रिकॉर्ड बुक, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। इस मैच में राहुल ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान राहुल ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2025 में एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा दिया। दिल्ली की इस जीत में अहम किरदार निभाया केएल राहुल ने। राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया और अंत तक टिके रहते हुए टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। इस पारी के दौरान राहुल ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बन गए।
राहुल ने 42 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। राहुल ने पोरेल के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढे़ं- LSG vs DC: लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर
राहुल बने नंबर-1
राहुल ने अर्धशतकीय पारी के दौरान आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे किए। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर राहुल ने अपने पांच हजार रन पूरे किए और इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर ने 135 पारियों में इतने रन बनाए थे। राहुल ने यहां तक आने के लिए 130 पारियां ली।
राहुल ने ये मुकाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नाम किया। ये वही मैदान और वही टीम है जिसकी कप्तानी बीते तीन साल तक राहुल के हाथों में थी और दो सीजन वह टीम को प्लेऑफ में भी ले गए थे। वह इस मैदान को अच्छे से जानते हैं और इसका उन्हें फायदा भी मिला।
ऐसा रहा मैच
लखनऊ की टीम एक समय आसानी से 200 के आसपास का स्कोर बनाते हुए दिख रही थी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। जब तक ये दोनों थे लखनऊ की टीम मजबूत लग रही थी, लेकिन जैसे ही ये जोड़ी आउट हुई लखनऊ की टीम बिखर गई। मार्करम ने 33 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। मार्श ने 36 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।