KKR vs MI: 335 दिन बाद भी गिल लौटे खाली हाथ, विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड को छुआ, कोलकाता का ये खिलाड़ी बना 'दुश्मन'
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। टीम 200 के पार जाती दिख रही थी लेकिन दो रनों से चूक गए। गिल इस सीजन अपना पहला शतक जमाने से चूक गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लौटे और छा गए। गिल ने सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेली। उनकी पारी शतक की तरफ जाती दिख रही थी,लेकिन 10 रनों से चूक गए। हालांकि फिर भी वह कोलकाता को परेशानी देने में सफल रहे।
गिल ने 55 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। गिल आसानी से शतक की तरफ जाते दिख रहे थे, लेकिन वैभव अरोड़ा ने उनका सपना पूरा नहीं होने दिया। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रमनदीप सिंह ने उनका कैच लपका।
यह भी पढ़ें- KKR vs GT: शादी कब है शुभमन? कमेंटेटर का सवाल सुनकर शर्मा गए गिल, क्या है माजरा?
सुदर्शन के साथ साझेदारी
गिल अगर इस मैच में शतक बना लेते तो ये उनका इस सीजन का पहला और आईपीएल करियर का पांचवां शतक होता। गिल ने पिछले साल 10 मई को आईपीएल में आखिरी शतक जमाया था। 335 दिन बाद गिल के पास मौका आया था कि वह एक और आईपीएल शतक बनाए, जिसमें वह चूक गए। रमनदीप सिंह ने उनका शानदार कैच लेकर गिल की पारी का अंत कर दिया।
गिल ने इस मैच में सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। सुदर्शन भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। उन्होंने 36 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड को छुआ
इसी के साथ गिल ने विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये दूसरी बार है जब गिल आईपीएल में नाइनटीस में आउट हुए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली और केएल राहुल भी दो-दो बार नाइनटीस में आउट हुए हैं।
नहीं पहुंच सकी 200 पार
गिल और सुदर्शन ने टीम को जैसी शुरुआत दी थी उससे लग रहा था कि गुजरात आसानी से 200 के पार पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जोस बटलर ने अंत में तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दो रन से चूक गए। गुजरात ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए। बटलर 23 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाने में सफल रहे। शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।