KKR vs PBKS: अहम मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम से जुड़ा तूफानी गेंदबाज, बल्लेबाजों में जमा चुका है खौफ, क्या मिलेगा मौका?
आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर गेंदबाज की कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री हो गई है। लेकिन ये खिलाड़ी फिर भी एक भी मैच नहीं खेलेगा। कोलकाता ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि ये खिलाड़ी टीम से तो जुड़ गया है लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल-2025 में अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना है। ये दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार टकराने जा रही हैं और कोलकाता के दिमाग में पंजाब से बदला लेने की ख्वाहिश होगी। इस मैच से पहले कोलकाता की टीम से एक तूफानी गेंदबाज जुड़ा है। ये ऐसा गेंदबाज है जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर चुका है।
ये खिलाड़ी है उमरान मलिक। उमरान चोटिल हैं और इसी कारण वह मौजूदा सीजन से बाहर हैं। उनकी जगह कोलकाता ने चेतन सकारिया को टीम ने पहले ही शामिल कर लिया है। हालांकि फिर भी उमरान कोलकाता फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। जाहिर तौर पर वह मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के साथ रहेंगे।
यह भी पढे़ं- CSK vs SRH: बीच मैच में मुश्किल में फंस गए रवींद्र जडेजा, अंपायर ने बैट को कर दिया फेल, जानिए फिर क्या हुआ
इसलिए जुड़े टीम से
अब सभी के मन में ये सवाल आ सकता है कि जब उमरान चोटिल हैं और पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं तो फिर बीच सीजन टीम से क्यों जुड़े हैं? उमरान रिहैब के लिए टीम से जुड़े हैं। वह अब कोलकाता के साथ रहते हुए अपनी चोट पर काम करेंगे और पूरी तरह से फिट होने की कोशिश करेंगे। फ्रेंचाइजी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
कोलकाता ने बयान में कहा, "उमरान कोलकाता की टीम से जुड़ गए हैं और अपने रिहैब को जारी रखेंगे ताकि क्रिकट के मैदान पर लौट सकें। वह टीम के आधिकारिक सदस्य के तौर पर टीम से नहीं जुड़ रहे हैं, लेकिन वह टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेंगे।"
75 लाख में खरीदा
उमरान अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रहे थे। लेकिन बीते सीजन के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। उमरान फिर नीलामी में आए और कोलकाता ने उन्हें 75 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा। लेकिन चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।