Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RCB: इस अंग्रेज बल्लेबाज को आउट करते हुए हार्दिक पांड्या ने जमाया 'दोहरा शतक', मुंबई के कप्तान ने गजब कर डाला

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:32 PM (IST)

    हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में खास मुकाम हासिल किया है। उन्होंने खास दोहरा शतक जमाया है। पांड्या ने आरसीबी के इंग्लिश बल्लेबाज को ...और पढ़ें

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने टी20 में छुआ बड़ा मुकाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में खास दोहरा शतक जमाया है। ये दोहरा शतक उन्होंने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से जमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांड्या ने टी20 में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया, लेकिन वह ज्यादा रन दे गए। अपने कोटे के चार ओवरों में पांड्या ने 45 रन खर्च किए और दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB: विराट कोहली ने वानखेड़े पहुंचते ही किया बड़ा कारनामा, मुंह ताकते रह जाएंगे एमएस धोनी और रोहित शर्मा

    विराट और लिविंगस्टन का किया शिकार

    पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में उन्होंने पहले विराट कोहली को आउट किया जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पांड्या ने कोहली को 15वें ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को आउट किया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या ने आरसीबी के एक और धुरंधर बल्लेबाज का शिकार किया।

    उन्होंने लियाम लिविंगस्टन को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। लिविंगस्टन दो गेंदों पर बिना कोई खाता खोले आउट हो गए। इसी विकेट के साथ पांड्या ने अपने 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने ये काम 291 टी20 मैचों में किया।

    आरसीबी का विशाल स्कोर

    पांड्या और उनकी टीम बुमराह की वापसी के बाद भी आरसीबी को बड़ा स्कोर करने से रोक नहीं सकी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। विराट कोहली ने 42 गेंदो पर 67 रन बनाए जिसमें आठ चौके और दो छक्के मारे। देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के मारे।

    आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। जितेश शर्मा ने अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।

    यह भी पढे़ं- MI vs RCB Playing -11: 90 दिन बाद मैदान पर लौटे जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा की भी हुई वापसी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11