Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कप्‍तानी अच्‍छी नहीं थी', Virender Sehwag ने शुभमन गिल पर निकाली भड़ास, मोहम्‍मद सिराज का नाम लेकर लताड़ा

    IPL 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से मात दी थी। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने हार के साथ 18वें सीजन की शुरुआत की। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की आलोचना की। उन्‍होंने सिराज का नाम लेकर गिल को खरी-खोटी सुनाई। पहले दो ओवरों में केवल 14 रन देने के बावजूद सिराज को गेंदबाजी से हटाया गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 27 Mar 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    सहवाग ने गिल की कप्‍तानी पर उठाए सवाल। इमेज- बीसीसीआई, आईपीएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रौंदा था। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने हार के साथ 18वें सीजन की शुरुआत की। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गिल की क्‍लास लगा दी। उन्‍होंने मोहम्‍मद सिराज का नाम लेकर गिल को खरी-खोटी सुनाई। पहले दो ओवरों में केवल 14 रन देने के बावजूद सिराज को आक्रमण से हटा दिया गया। सहवाग गिल द्वारा किए गए बदलाव से खुश नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्‍मीद के मुताबिक कप्‍तानी नहीं की

    सहवाग ने कहा, "मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी, वह तैयार नहीं थे, वह सक्रिय नहीं थे। जब सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अरशद खान को उतारा, जिन्होंने मुझे लगता है कि पावरप्ले में 21 रन दिए और उस ओवर ने गति बदल दी। अगर सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें डेथ ओवरों के लिए रोकने का कोई मतलब नहीं है और आप देख सकते हैं कि उन्हें अंत में चोट भी लगी। इसलिए गेंदबाज का उपयोग करते समय वह सक्रियता गायब थी।"

    हार के बाद भी गिल ने ये कहा

    सहवाग ने कहा, "जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले। पारी के आखिरी हिस्से में हमने बहुत अधिक रन दिए। बीच के तीन ओवरों में हमने लगभग 18 रन बनाए। इसके अलावा हमारे पहले तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए। इससे हमें मैच हारना पड़ा। हार के बावजूद गिल ने अपनी टीम के प्रदर्शन को पॉजिटिव बताया। उन्होंने कहा, "आज हमारे लिए कई सकारात्मक बातें रहीं। किसी के लिए बेंच पर बैठे खिलाड़ी के लिए यॉर्कर फेंकना आसान नहीं था। यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छा विकेट होता है।"

    ये भी पढ़ें: क्रिकेट का ज्ञानी Quinton De Kock! कैच को आसान बनाने के लिए अपनाई अनोखी तरकीब; VIDEO देख हर कोई कर रहा तारीफ

    मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जवाब में गुजरात की टीम 232 रन की बना सकी थी। साई सुदर्शन ने 74 और जोस बटलर ने 54 बनाए थे। शुभमन गिल ने 33 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: CSK vs RCB Head To Head: चेन्‍नई-बेंगलुरु के बीच 'सदर्न डर्बी' का हाई वोल्‍टेज मुकाबला, सीएसके के सामने फिसड्डी रही है आरसीबी