CSK vs RCB Head To Head: चेन्नई-बेंगलुरु के बीच 'सदर्न डर्बी' का हाई वोल्टेज मुकाबला, सीएसके के सामने फिसड्डी रही है आरसीबी
IPL 2025 के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाली इस टक्कर में दोनों ही टीमों की नजर दूसरी जीत पर होगी। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को वहीं बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था। आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाली इस टक्कर में दोनों ही टीमों की नजर दूसरी जीत पर होगी। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं बेंगलुरु ने 18वें सीजन के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था।
हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो CSK का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 33 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान चेन्नई ने 21 मुकाबले जीते हैं। साथ ही बेंगलुरु के खाते में 11 जीत आई हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार टकराई हैं। घरेलू मैदान पर चेन्नई ने आरसीबी को 8 बार रौंदा है। दूसरी और बेंगलुरु चेपॉक में चेन्नई को 1 बार ही हरा पाई है।
हेड टू हेड के आंकड़े
- कुल मैच: 33
- CSK ने जीते: 21
- RCB ने जीते: 11
- बेनतीजा: 1
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
चेपॉक में चेन्नई का सर्वाधिक स्कोर 226 रन और न्यूनतम 82 रन है। दूसरी ओर इस ग्राउंड पर बेंगलुरु का हाइएस्ट स्कोर 218 रन और लोएस्ट टोटल 70 रन है। पिछले सीजन दोनों ही टीमों के बीच 2 बार टक्कर हुई थी। इस दौरान पहले मैच को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीता था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे मैच में चेन्नई को 27 रन से मात दी थी।
होम ग्राउंड पर सीएसके का अब तक प्रदर्शन
होम ग्राउंड चेपॉक में चेन्नई ने अब तक 72 मुकाबले खेले हैं। अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई ने 52 मैच जीते हैं। साथ ही 20 में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने 1 मैच सुपर ओवर में जीता था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 और चेज करते हुए 21 मुकाबलों पर कब्जा जमाया। घरेलू मैदान पर चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 246 रन और लोएस्ट स्कोर 109 रन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।