Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs KKR: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, दुश्मंता चमीरा ने पकड़ी उड़ती 'चिड़िया', किसी को नहीं हुआ यकीन, देखें Video

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दुश्मंथा चमीरा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा कैच लपका कि देखने वाले हैरान रह गए। उनके इस कैच ने कोलकाता को बड़ा झटका दिया। चमीरा से कुछ दिन पहले उनके ही देश श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस ने भी कुछ ऐसा ही कैच लपका था। चमीरा ने उस कैच की याद दिला दी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के दुश्मंथा चमीरा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को उस स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इसमें बड़ा हाथ मिचेल स्टार्क का था जिन्होंने आखिरी ओवर में कंजूसी दिखाई और विकेट भी निकाले। इस ओवर में तीन विकेट आए जिसमें से एक रन आउट था और एक विकेट स्टार्क को दुश्मंता चमीरा के अद्भुत कैच के दम पर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी ओवर में स्टार्क ने सिर्फ नौ रन दिए। इस ओवर में उन्होंने पहली गेंद पर छक्का खाया लेकिन इसके बाद रोवमैन पावेल, अनुकूल रॉय को स्टार्क ने अपना शिकार बनाया जबकि आंद्रे रसेल रन आउट हुए। कोलकाता की टीम जो एक समय 220 के पार जाती दिख रही वो 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।

    यह भी पढ़ें- DC vs KKR: दिल्ली का मैच देखने के लिए 'आम आदमी' बने पार्थ जिंदल, स्टेडियम पहुंचने के लिए अपनाया ये रास्ता, लोग हो गए हैरान

    चमीरा का शानदार कैच

    पावेल को स्टार्क ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। उनके बाद आए रॉय। रॉय को पैरों पर गेंद मिली जो उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेली। लग रहा था कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा, लेकिन तभी भागते हुए चमीरा आ गए और उन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मार हैरजअंगेज कैच लपका। उन्होंने हवा में रहते हुए ही गेंद को लपक लिया था जैसे कोई उड़ती चिड़िया को लपकता है। ये कैच देख स्टार्क को भी यकीन नहीं हुआ। उन्होंने भी सिर पर हाथ रख लिया। केएल राहुल भी यकीन नहीं कर पाए की चमीरा ने ये कैच लपक लिया।

    कुछ दिन पहले चमीरा के ही देश के कामिंडू मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लपका था। वो भी कुछ ऐसा ही कैच था। मेंडिस ने ये कैच लॉन्ग ऑन पर लपका था।

    ऐसी रही कोलकाता की पारी

    कोलाकाता ने शानदार शुरुआत की थी। इस टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में एक विकेट खोकर 79 रन बनाए थे। लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली ने वापसी की और कुछ विकेट लगातार लेकर कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में अंगकृष रघुवंशी ने कुछ हाथ दिखाए और टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। अंगकृष ने 32 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। रसेल ने नौ गेंदों पर 17 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni का बैट 'चुरा' लाए युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल ने लगा दी क्लास, देखें Video