MS Dhoni का बैट 'चुरा' लाए युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल ने लगा दी क्लास, देखें Video
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह जमकर मस्ती करते हैं। इसी मस्ती में वह एमएस धोनी से उनका बैट ले आए लेकिन पंजाब के ड्रेसिंग रूम में आते ही उनकी ही टीम के खिलाड़ियों ने चहल को जमकर ट्रोल कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में बुधवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमे चेन्नई पहुंच चुकी है और चेपॉक पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसी अभ्यास के दौरान पंजाब के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का बैट उठा लिया। इसे लेकर जब वह अपने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो ग्लेन मैक्सवेल ने उनको ट्रोल कर दिया।
चेन्नई के लिए पंजाब के खिलाफ मैच जीतना काफी अहम है क्योंकि इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी। वहीं पंजाब को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत रखने के लिए चेन्नई को हराना होगा। इस सीजन वैसे भी चेन्नई का अपने घर में बुरा हाल हुआ है। वह आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हार चुकी है।
यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw को IPL 2025 ने ठुकराया तो इस लीग ने अपना कर बनाया आइकन प्लेयर, सूर्या, अय्यर के नाम भी शामिल
मैक्सवेल ने कर दिया ट्रोल
पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें चहल ड्रेसिंग रूम में आते हैं और सभी को बताते हैं कि वह धोनी का बैट लेकर आए हैं। चहल कहते हैं कि धोनी ने उन्हें ये बैट गिफ्ट में दिया है। इस पर मैक्सवेल उनसे पूछते हैं कि वह इस बैट का क्या करेंगे तो चहल शेडो प्रैक्टिस करते हुए कहते हैं कि मैं खेलूंगा। मैक्सवेल इस बात पर चहल को ट्रोल कर देते हैं और कहते हैं, "तुम बैटिंग के समय टीम से बाहर कर दिए जाते तो तुम क्या बैटिंग करोगे।"
चहल को पंजाब बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर रही है। टीम की जब गेंदबाजी आती है तभी वह मैदान के अंदर आते हैं और बैटिंग के समय बाहर कर दिए जाते हैं। इसी को लेकर मैक्सवेल ने चहल को ट्रोल कर दिया।
प्रियांश आर्या ने उड़ाया मजाक
सिर्फ मैक्सवेल ही नहीं टीम के ओपनर प्रियांश आर्या ने भी चहल का मजाक उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि चहल जो बैट धोनी से लेकर आए हैं वो हरियाणा को कोई खिलाड़ी ले जाएगा। चहल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं। प्रियांश ने कहा, "कोई न कोई हरियाणा का लड़का पक्का ये बैट ले जाएगा।"
इस पर चहल कहते हैं, "कोई चांस ही नहीं।"
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi के फैन हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्राइज मनी देने का किया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।