Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs KKR: दिल्ली का मैच देखने के लिए 'आम आदमी' बने पार्थ जिंदल, स्टेडियम पहुंचने के लिए अपनाया ये रास्ता, लोग हो गए हैरान

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:37 PM (IST)

    आईपीएल में कई टीमों के मालिक अपनी टीमों के चीयर करने स्टेडियम पहुंचते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल भी आज कोलकाता के खिलाफ मैच में टीम को चीयर करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे लेकिन अलग अंदाज में। उनका ये अंदाज आम आदमियों वाला था जो सभी ने देखा।

    Hero Image
    पार्थ जिंदल ने मैच देखने के लिए अपना आम आदमी वाला रास्ता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में जब मैच होता है तो टीमों के मालिक स्टेडियम में मौजूद होते हैं। कुछ टीम के मालिक तो टीम के हर मैच में दिखते हैं। फिर चाहे मैच कहीं भी हो। ऐसे ही एक मालिक हैं पार्थ जिंदल। वह अपनी टीम के लगभग हर मैच में मौजूद रहते हैं। कई अहम काम छोड़ते हुए वह मैच देखने पहुंचते हैं। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से था। इस मैच को देखने भी वह पहुंचे लेकिन अलग अंदाज में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्थ जिंदल टीम को चीयर करते हुए कई बार दिखाई दिए हैं। दिल्ली में जब भी मैच होता है तो पार्थ का होना तय है। कोलकाता के खिलाफ भी वह टीम का मैच देखने पहुंचे लेकिन इस बार उनका अंदाज काफी अलग था। इतना अलग की किसी को उनसे ये उम्मीद नहीं थी।

    यह भी पढे़ं- MS Dhoni का बैट 'चुरा' लाए युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल ने लगा दी क्लास, देखें Video

    पार्थ बने आम आदमी

    पार्थ कोलकाता के खिलाफ मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। अक्सर वह अपनी लग्जरी गाड़ी से स्टेडियम जाते हैं। वह देश के बड़े बिजनेसमैन सज्जन जिंदल के बेटे हैं। उनके पास एक से एक गाड़ियां हैं। हालांकि, मंगलवार को पार्थ ने अपनी लग्जरी गाड़ियों को त्याग दिया और आम आदमी की तरह आम रास्ता अपनाते हुए स्टेडियम पहुंचे। पार्थ ने स्टेडियम पहुंचने के लिए मेट्रो का रास्ता अपनाया। उन्होंने एक छोटा सा जीआईएफ अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें वह मेट्रो में दिखाई दे रहे हैं।

    इसके साथ उन्होंने लिखा, "किला कोटला के लिए दिल्ली मेट्रो में। कम ऑन दिल्ली कैपिटल्स, आज बड़ा मैच है।"

    दिल्ली के गेंदबाजों का मिलाजुला प्रदर्शन

    दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कोलकाता ने शुरुआत तो अच्छी की और पावरप्ले में एक विकेट खोकर 79 रन जोड़े थे। लेकिन यहां से दिल्ली ने वापसी की और कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। कोलकाता एक समय आसानी से 220 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन बना पाई सिर्फ 204 रन।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw को IPL 2025 ने ठुकराया तो इस लीग ने अपना कर बनाया आइकन प्लेयर, सूर्या, अय्यर के नाम भी शामिल