DC vs KKR: सुनील नरेन ने पलटी बाजी, दिल्ली के मुंह से छीनी जीत, कोलकाता की प्लेऑफ उम्मीदें रखी जिंदा
दिल्ली कैपिटल्स अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन सुनील नरेन ने तीन बड़े विकेट लेकर मैच पलट दिया और दिल्ली को हार सौंपी। ये दिल्ली की अपने घर में लगातार दूसरी हार है। इस सीजन दिल्ली लगातार दो मैच हारी नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुनील नरेन को क्यों टी20 क्रिकेट का दिग्गज गेंदबाज कहा जाता है ये बात उन्होंने फिर साबित की है। नरेन ने अपनी फिरकी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स से जीत छीन ली और कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसी और कप्तान अक्षर पटेल जब तक क्रीज पर थे तब तक दिल्ली की जीत तय लग रही थी, लेकिन नरेन ने इन दोनों को आउट कर कोलकाता को मैच में वापस ला दिया और फिर जीत दिला दी।
इस जीत के बाद कोलकाता के 10 मैचों में चार जीत और पांच हार के बाद नौ अंक हो गए हैं। हालांकि, वह सातवें नंबर पर ही काबिज है। दिल्ली के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 12 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर ही हैं।
यह भी पढ़ें- DC vs KKR: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, दुश्मंता चमीरा ने पकड़ी उड़ती 'चिड़िया', किसी को नहीं हुआ यकीन, देखें Video
खराब शुरुआत के बाद वापसी
205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहला ओवर फेंकने आए कोलकाता के अनुकूल रॉय ने दूसरी गेंद पर अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया। करुण नायर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और वैभव अरोड़ा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। नायर ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए। केएल राहुल से उम्मीद थी कि वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलेंगे जिसमें वह नाकाम रहे। डु प्लेसी के साथ रन लेने की जल्दबाजी में वह रन आउट हो गए। राहुल के बल्ले से निकले पांच गेंदों पर सात रन।
डुप्लेसी और अक्षऱ ने फिर टीम को संभाला और शानदार साझेदारी करते हुए दिल्ली की वापसी कराई। डुप्लेसी ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया।
नरेन ने दिए दो झटके
दिल्ली जीत की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन नरेन ने 14वें ओवर में दो झटके देकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले अक्षर पटेल को आउट किया। इसी के साथ उनकी और डुप्लेसी की 76 रनों की साझेदारी टूट गई। इसी ओवर में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया जो एक रन ही बना सके। 16वें ओवर में नरेन ने डुप्लेसी को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने 45 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
उनके बाद वरुण ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आशुतोश शर्मा को आउट कर दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं। अगली गेंद पर उन्होंने मिचेल स्टार्क को पवेलियन की राह दिखाई।
लड़खड़ा गई कोलकाता
एक समय जब कोलकाता की टीम धमाकेदार शुरुआत कर रही थी, तब लग रहा था कि स्कोर 240-250 के पार जा सकता है, लेकिन दिल्ली की शानदार गेंदबाजी, खासतौर पर स्पिन अटैक ने बीच के ओवरों में रनगति पर लगाम लगाकर केकेआर को 205 तक सीमित कर दिया। टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला शुरुआत में गलत साबित होता दिखा।
सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज की तेज शुरुआत
कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने पावरप्ले में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को 6 ओवर में 79 रन दिला दिए। नरेन ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर दिल्ली की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। हालांकि, मिचेल स्टार्क ने गुरबाज को 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
स्टार्क रहे महंगे, स्पिनरों ने दिलाई राहत
स्टार्क इस मैच में महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 35 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने गुरबाज का विकेट लेकर टीम को ब्रेकथ्रू जरूर दिया। इसके बाद 6.4 ओवर में युवा स्पिनर विप्रज निगम ने नरेन को 39 रनों पर आउट कर कोलकाता की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। नरेन के आउट होने के बाद रनगति कुछ धीमी पड़ी, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभालते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। फिर अक्षर ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इन दोनों विकेटों के बाद दिल्ली की गेंदबाजी में जान आई और अंतिम ओवरों में कोलकाता पर दबाव बना।
अंतिम 5 ओवरों में दिल्ली ने सिर्फ 42 रन ही दिए, जो इस बात का संकेत था कि दिल्ली ने समय रहते वापसी कर ली। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की बल्लेबाजी 206 रनों का पीछा कर पाएगी या कोलकाता के गेंदबाज इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।