Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs MI Playing 11: युवाओं के साथ उतरेगी मुंबई, चेन्नई में अनुभव की भरमार; प्लेइंग इलेवन पर होगी सभी की नजर

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 01:16 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शनिवार 22 मार्च से आगाज हुआ। अब रविवार को डबल धमाल देखने को मिलने वाला है। IPL 2025 के दूसरे दिन डबल हेडर मुकाबले होंगे। द ...और पढ़ें

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में लीग दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। चेन्नई की कप्तानी जहां ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। वहीं, मुंबई के पहले मुकाबले में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई और मुंबई के बीच 37 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 बार मुंबई ने तो 17 बार सीएसके ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

    चेन्नई के पास कोर टीम

    चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की ही नेतृत्व में खेलेगी। टीम ने अपनी कोर टीम के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया और फिर मेगा ऑक्शन में फिर से खरीद लिया था। टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा संयोजन है और सबसे बड़ी बात टीम को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अनुभव का भी फायदा मिलेगा। ओपनिंग जोड़ी के रूप में कॉनवे और गायकवाड़ होंगे।

    मुंबई को खलेगी हार्दिक की कमी

    मुंबई इंडियंस की टीम 23 मार्च को हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी। एक मैच के बैन के चलते सूर्यकुमार हार्दिक की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम को जसप्रीत बुमराह को कमी खलेगी। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सूर्यकुमार नंबर तीन और तिलक नंबर चार बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

    CSK vs MI के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

    CSK- डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, एमएस धोनी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पथिराना।

    इंपैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी

    MI- रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिन्ज, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।

    इंपैक्ट प्लेयर- बेवॉन जैकब्स, राज बावा

    यह भी पढ़ें- CSK vs MI Live Streaming: रविवार को डबल धमाल, IPL की दो सबसे सफल टीम होंगी आमने-सामने; जानें कैसे देखें यह मुकाबला

    यह भी पढे़ं- CSK vs MI Head To Head: रविवार को टकराएंगी 2 सबसे सफल टीम, जानें चेन्‍नई-मुंबई मैच में किसका पलड़ा भारी