IPL 2025: CSK की हार के बाद रिपोर्टर पर भड़के कोच Stephen Fleming, बोले- आप कैसे हमें....
CSK Vs RCB IPL 2025 साल 2008 के बाद पहली बार सीएसके को आरसीबी की टीम ने चेपॉक में हराया। 28 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके को आरसीबी के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा मैच जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK Vs RCB IPL 2025: साल 2008 के बाद पहली बार सीएसके को आरसीबी की टीम ने चेपॉक में हराया। 28 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके को आरसीबी के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा मैच जीत लिया।
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने रजत पाटीदार की 52 रन की पारी के दम पर बोर्ड पर 196 रन ठोके और चेन्नई सही रन रेट हासिल नहीं कर पाई। सीएसके की पूरी बैटिंग लाइनअप फ्लॉप रही और टीम146 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद सीएसके के होड कोच स्टीफन फ्लेमिंग काफी गुस्से में नजर आए।
RCB के हाथों मिली हार के बाद रिपोर्टर पर भड़के CSK Coach स्टीफन फ्लेमिंग
दरअसल, सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस वक्त बहुत गुस्सा आया, जब एक रिपोर्टर ने उनकी बैटिंग को पुराना कह दिया। इस पर फ्लेमिंग ने कहा कि आप कहना क्या चाहते है कि हमारे बल्लेबाज पहली गेंद से शॉट नहीं मार रहे हैं तो वह पुराने हो गए हैं।
रिपोर्ट ने सवाल ये पूछा था कि पहले गेम में आपने लगभग 20 ओवर में 156 रन का पीछा किया। आज, आपने 146 रन बनाए। मुझे पता है कि यह क्रिकेट खेलने का आपका तरीका है, लेकिन क्या आपको लगता है कि यह पुराना हो गया है?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की हार के ये रहे 5 मुजरिम, जिनकी वजह से Dhoni के घर में जीत गई RCB
इस पर जवाब देते हुए फ्लेमिंग गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा कि मेरे खेलने के तरीके से आपका क्या मतलब है? आप क्षमता की बात करते हैं। मुझे यह प्रश्न समझ नहीं आया। सिर्फ इसलिए कि हम गेंद नंबर 1 से स्विंग नहीं करते हैं और कुछ भाग्य हमारे पक्ष में जाता है। बस अंत में देखें, कौन इसे जीतता है। यह क्रिकेट का एक पॉजिटिव ब्रांड है। हमें कम मात आंकना।
रिपोर्टर ने कहा मैं कम नहीं समझ रहा हूं। फ्लेमिंग ने फिर कहा कि ये आपका सवाल ये मूर्खतापूर्ण लगा। इसके साथ ही स्टीफन फ्लेमिंग ने अंत में घरेलू मैदान के फायदे को लेकर कहा,
"ठीक है, जैसा कि हम आपको कई सालों से बता रहे हैं। चेपॉक में कोई घरेलू लाभ नहीं था। हमने कई बार घर से बाहर जीत हासिल की है और हम पढ़ नहीं पाए हैं। हम पिछले कुछ सालों में विकेटों को पढ़ नहीं पाए हैं। इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है। हमें हर दिन जो मिलता है, उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। यह चेपॉक (पुराना) नहीं है जहां आप बस जाकर चार स्पिनर खिला सकते हैं। हमें यह समझने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है कि मैच के दिन पिच कैसी है और हमें क्या करना होगा।"
यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK मैच में Ravindra Jadeja ने बना दिया अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।