Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Vs CSK मैच में Ravindra Jadeja ने बना दिया अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Ravindra Jadeja IPL Record आईपीएल 2025 के 7वें मैच में आरसीबी की टीम ने सीएसके को 50 रन से हराया। आरसीबी ने चेन्नई को उन्हीं के घर में 17 साल बाद हराकर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में भले ही सीएसके को हार झेलनी पड़ी हो लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 29 Mar 2025 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    Ravindra Jadeja बने IPL में ये कारनामा करने वाले पहले प्लेयर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja IPL Unique Record: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन चेपॉक में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 3,000 रन और 100 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उपलब्धि जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपनी 25 रन की पारी के दौरान हासिल की। वह गेंदबाजी में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 3 ओवर में 37 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं किया।

    Ravindra Jadeja बने IPL में ये कारनामा करने वाले पहले प्लेयर

    दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja IPL Unique Milestone) ने आईपीएल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। आरसीबी के खिलाफ जडेजा ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस पारी ने उन्हें आईपीएल में 3,000 रन का आंकड़ा छूने में मदद की, जबकि वह पहले से ही 100 विकेट लेने वाले क्लब का हिस्सा थे।

    इस तरह जडेजा ने आईपीएल में ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। वह आईपीएल इतिहास का एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 3000 रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की हार के ये रहे 5 मुजरिम, जिनकी वजह से Dhoni के घर में जीत गई RCB

    CSK को 17 साल बाद उसी के घर में RCB ने हराया

    आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने चेपॉक में 17 साल बाद अपनी पहली जीत दर्ज की और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 50 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली।

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष करना पड़ा और वे 20 ओवर में सिर्फ 146/8 ही बना सके। सीएसके के लिए रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज दबाव में आकर फ्लॉप हो गए। जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया, जबकि यश दयाल ने दो विकेट लेकर सीएसके की मुश्किलें बढ़ा दी और इस तरह आरसीबी ने चेपॉक में ऐतिहासिक जीत हासिल की।