Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs LSG Playing 11: राजस्थान ने दिया 14 साल के वैभव सू्र्यवंशी को मौका, पहले ही मैच में बना दिया भयंकर रिकॉर्ड

    राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज लखनऊ सुपरजायंट्स से अपने घर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं। उन्हें पिछले मैच में चोट लग गई थी। इस मैच में राजस्थान ने 14 साल के वैभव को मौका दिया है। उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर में है और राजस्थान जब बैटिंग करने आएगी तो उनका खेलना तय है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने किया आईपीएल डेब्यू और बनाया रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में बड़ा फैसला किया है। इस मैच में टीम के कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टीम में 14 साल के वैभव रघुवंशी का भी डेब्यू पक्का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। राजस्थान की तरफ से जो टीम शीट आई है उसमे वैभव का नाम इम्पैक्ट प्लेयर में है, प्लेइंग 11 में नहीं। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट देखी जाए तो उसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज है और वो हैं वैभव। यानी राजस्थान बैटिंग करते समय इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करेगी तो वह वैभव ही होंगे।

    यह भी पढ़ें- तो इसलिए IPL 2025 खेल रहे हैं एमएस धोनी, चोट की नहीं कर रहे परवाह, हजारों करोड़ का है मामला!

    यशस्वी के साथ करेंगे ओपनिंग

    इस मैच में संजू सैमसन नहीं हैं और न ही उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर हैं। इसका साफ मतलब है कि वैभव यशस्वी के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे और अपना डेब्यू करेंगे। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2019 में 16 साल 157 दिनों की उम्र में आईपील डेब्यू किया था। वैभव 24 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।

    वैभव को राजस्थान ने इस साल की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ की कीमत में खरीदा था और इसी के साथ वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

    मयंक यादव को भी मिला मौका

    वहीं लखनऊ ने भी अपनी टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तूफानी गेंदबाज मयंक यादव को चुना है। मयंक अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अभी तक चोटिल थे और इसी कारण नहीं खेल रहे थे। आज लखनऊ ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में जगह दी है जिसका मतलब है कि लखनऊ जब गेंदबाजी करेगी तब वह मैदान पर दिख सकते हैं।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

    इंपैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुनाल सिंह राठौड़

    लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।

    इंपैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बाद इन धुरंधरों की टीम इंडिया में वापसी तय! एक तो कर रहा है सात साल से इंतजार