Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के बाद इन धुरंधरों की टीम इंडिया में वापसी तय! एक तो कर रहा है सात साल से इंतजार

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 05:47 PM (IST)

    आईपीएल वो मंच रहा है जहां से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जाने के रास्ते खोले हैं। इस लीग ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है। आईपीएल के दम पर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी भी पेश करते हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने आईपीएल-2025 में टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है और अगर ये सफल हो जाएं तो हैरानी नहीं होगी।

    Hero Image
    टीम इंडिया में वापसी को बेताब हैं ये खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए खेलना भारत के हर क्रिकेटर का सपना होता है। हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता। कुछ क्रिकेटर ऐसे होते हैं जो टीम इंडिया की जर्सी पहन तो लेते हैं, लेकिन फिर कुछ मैचों बाद बाहर कर दिए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग ऐसे ही खिलाड़ियों को मौका देती है कि वह वापसी का दावा पेश कर सकें और दोबारा देश के लिए खेल सकें। आईपीएल-2025 का उपयोग भी कुछ खिलाड़ियों ने इसके लिए किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल-2025 में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता है और साथ ही सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है। अब देखना ये है कि क्या सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को मौका देंगे या फिर इनको निराशा हाथ लगेगी। कौन हैं ऐसे खिलाड़ी हम बताते हैं आपको।

    यह भी पढे़ं- दोस्त के साथ ट्रिप पर निकलीं Sara Tendulkar, हॉट तस्वीरें हो गईं वायरल

    टीम इंडिया में वापसी करेंगे धुरंधर!

    करुण नायर

    भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज करुण नायर लंबे समय से टीम से बाहर हैं। साल 2018 के बाद से वह टीम में नहीं लौटे हैं। नायर का बीता घरेलू सीजन शानदार रहा है। वह लगातार रन बना रहे हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे तक में उनका बल्ला जमकर चला है। आईपीएल में उन्होंने तीन साल बाद वापसी की और आते ही शानदार पारी खेली।

    उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर रन बनाए। इस मैच में नायर ने 89 रनों की पारी खेली जिसमें 40 गेंदों का सामना कर 12 चौके और पांच छक्के मारे। इस पारी के बाद नायर ने अपना दावा और मजबूत कर लिया है।

    साई सुदर्शन

    गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन साई सुदर्शन का बल्ला जमकर चला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सात मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 329 रन बनाए हैं। सुदर्शन ने इस तरह की शानदार बल्लेबाजी की और परिपक्वता दिखाई है उसने हर किसी को प्रभावित किया है और टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी भी ठोकी है। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं जिसमें 127 रन बनाए हैं। दो मैचों में सुदर्शन ने अर्धशतक जमाया है।

    भारत के लिए उन्होंने एक टी20 मैच खेला है, लेकिन उसमें उनकी बैटिंग नहीं आई थी। दिसंबर-2023 में वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे।

    मोहम्मद सिराज

    सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी। इस बात से सिराज काफी निराश थे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में वापसी की इच्छा भी जाहिर की है। इस प्रदर्शन के बाद सिराज की वापसी भी तय मानी जा रही है।

    शार्दुल ठाकुर

    लखनऊ सुपरजायंट्स में रिल्पेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ठाकुर ने तो शानदार वापसी की है। मेगा नीलामी में उन्हें किसी ने खरीदा नहीं था, लेकिन लखनऊ के मेंटर जहीर खान ने उन्हें बुलाया और नतीजा ये रहा कि ठाकुर ने आते ही गदर मचा दिया। उन्होंने सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं। ठाकुर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। इसी साल दिसंबर में उन्होंने टेस्ट और अक्तूबर में वनडे खेला था।

    खलील अहमद

    आईपीएल-2025 में नई गेंद से एक भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो हैं खलील अहमद। बाएं हाथ का ये गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार शुरुआती ओवरों में विकेट ले रहा है। खलील ने सात मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी भी खलती है और खलील इस कमी को पूरा कर सकते हैं। खलील ने भारत के लिए आखिरी मैच साल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेला था।

    यह भी पढें- IPL 2025 के बीच Abhishek Sharma पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी को खोया