Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सभी डिपार्टमेंट में दबदबा, प्‍वाइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप का ऐसा है हाल

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:29 AM (IST)

    गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी। इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में अपने नंबर-1 का स्‍थान पुख्‍ता किया। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की यह 8 मैचों में छठी जीत रही। वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप भी गुजरात टाइटंस के खिलाड़‍ियों के सिर सजी है।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर बरकरार

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी। ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्‍थान और मजबूत कर लिया है। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की यह 8 मैचों में छठी जीत रही और वो नंबर-1 पर बरकरार है। वहीं, अजिंक्‍य रहाणे की गुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की यह 8 मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में 7वें स्‍थान पर बनी हुई है।

    बता दें कि आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्‍थान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स काबिज है। दिल्‍ली ने 7 में से 5 मैच जीते। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी तीसरे स्‍थान पर जमी हुई है। पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्‍थान हासिल किया।

    किसके नाम हुई ऑरेंज कैप

    आईपीएल 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन नंबर-1 पर हैं। सुदर्शन ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ 52 रन की उम्‍दा पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने नाम की। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 417 रन बनाए। उनकी औसत 52.13 और स्‍ट्राइक रेट 152.18 का रहा।

    यह भी पढ़ें : KKR vs GT: 25 साल की उम्र में शुभमन गिल ने उड़ा दिया गर्दा, बना दिया वो रिकॉर्ड जो विराट कोहली भी नहीं बना पाए

    लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन 368 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। गुजरात टाइटंस के जोस बटलर 356 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (333) और आरसीबी के विराट कोहली (322) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

    हर विभाग में गुजरात नंबर-1

    आईपीएल 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा नंबर-1 पर काबिज हैं। कृष्‍णा ने 8 मैचों में 16 विकेट चटकाए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कुलदीप यादव 7 मैचों में 12 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के नूर अहमद 8 मैचों में 12 विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। वहीं, गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर 8 मैचों में 12 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। आरसीबी के जोश हेजलवुड 8 मैचों में 12 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर टंगे हुए हैं।

    गुजरात टाइटंस का प्‍वाइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप में दबदबा बरकरार है। गुजरात आगामी मैचों में दमदार प्रदर्शन रखते हुए प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने की कोशिश करेगी। वहीं, केकेआर अभी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है और उसे भी जीत की पटरी पर लौटने के लिए कुछ करिश्‍मा करना होगा।

    यह भी पढ़ें: KKR Vs GT Highlights: घरेलू फैंस के सामने शर्मसार हुआ कोलकाता, विशाल जीत के साथ गुजरात का 'ताज' बरकरार