Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs GT: फील्डिंग में कटाई नाक, पावरप्‍ले में गुजरात ने टपका दिए 3 कैच, शुभमन गिल गुस्‍से से हुए लाल-पीले

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:50 PM (IST)

    MI vs GT इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात को शुरुआत तो अच्‍छी मिली लेकिन वानखेड़े स्‍टेडियम में जीटी ने फ‍ील्डिंग से निराश किया। पावरप्‍ले समाप्‍त होने तक मुंबई ने 2 विकेट खोकर 56 रन बनाए।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस की खराब फील्डिंग। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात को शुरुआत तो अच्‍छी मिली, लेकिन वानखेड़े स्‍टेडियम में जीटी ने फ‍ील्डिंग से निराश किया। पावरप्‍ले समाप्‍त होने तक मुंबई ने 2 विकेट खोकर 56 रन बनाए। हालांकि, पहले 6 ओवर में गुजरात के फील्‍डर्स ने 3 कैच टपका दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला ओवर

    गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्‍मद सिराज ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर ही उन्‍होंने रयान रिकेल्टन का विकेट चटकाया। ऐसे में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने विल जैक्‍स आए। जैक्‍स का खाता तक नहीं खुला था और चौथी गेंद पर उन्‍होंने शानदार ड्राइव लगाई। गेंद हवा में थी और कवर पर खड़े साई सुदर्शन ने इस आसान से कैच को ड्रॉप कर दिया। सिराज पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका सकते थे हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। अब देखना होगा यह कैच कितना भारी पड़ता है।

    5वां ओवर

    गुजरात टाइटंस की ओर से 5वां ओवर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने किया। ओवर की 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। इस बार साई किशोर ने मिड विकेट पर उनका कैच ड्रॉप कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने गेंद को थोड़ा ऊपर की ओर फ्लिक किया। उन्‍होंने गेंद को रिवर्स कप करने की कोशिश की। साइडलाइन के पास खड़े आशीष नेहरा निराश नजर आए।

    ये भी पढ़ें: सुरक्षित हाथों ने भारतीय क्रिकेट! IPL 2025 में तबाही मचा रहे अनकैप्‍ड ओपनर, बेखौफ बल्‍लेबाजी से तोड़ चुके कई रिकॉर्ड

    छठवां ओवर

    पावरप्‍ले का आखिरी ओवर अरशद खान ने किया। मिडिल और लेग पर बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी को विल जैक्स ने इसे मिड-विकेट की ओर ऊपर की ओर फ्लिक किया। इस बार सिराज ने कैच छोड़ दिया। इस दौरान शुभमन गिल गुस्‍से में नजर आए।

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। एक जीवनदान मिलने के बाद विल जैक्‍स ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 35 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए। साई किशोर के खाते में 2 विकेट आए।

    ये भी पढ़ें: Rishabh Pant धोखेबाज और घोटालेबाजों की टीम के कप्‍तान! आखिर ऐसा किसने और क्‍यों कहा? बेहद अजब है वजह