Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT Vs MI: चेन्नई के खिलाफ सनसनी फैलाने वाले खिलाड़ी को पांड्या ने किया बाहर, गुजरात ने चुने ये 11 खिलाड़ी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:24 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में अपनी फिरकी से तहलका मचाने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर को दूसरे मैच में बाहर कर दिया गया है। इसकी वजह हार्दिक पांड्या रहे हैं। उनकी जगह ही विग्नेश को बाहर जाना पड़ा है। मुंबई और गुजरात दोनों की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करने की है क्योंकि पहले मैच में दोनों ही टीमों का हार का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने किया बदलाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन में शनिवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात को भी पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे क्योंकि उन पर बैन था जो पिछले सीजन मुंबई के आखिरी मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगा था। इस मैच में वो बैन खत्म हुआ है और वह वापसी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni का फेक Video फैला रहा था शख्स, आकाश चोपड़ा ने कर दिया भांडाफोड़, कम शब्दों में कही पते की बात

    पुथुर को किया बाहर

    पांड्या के आने से एक युवा गेंदबाज को नुकसान हुआ है। ये खिलाड़ी हैं स्पिनर विग्नेश पुथुर जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपनी फिरकी से तहलका मचा दिया था। इस मैच में वह नहीं खेल रहे हैं। मुंबई की पहले गेंदबाजी है और ऐसे में उनके इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर भी नहीं रखा गया है। बाकी पूरी टीम वही है। पांड्या के आने से टीम को संतुलन मिलेगा। वहीं टीम की गेंदबाजी में भी ज्यादा विकल्प होंगे। 

    गुजरात ने नहीं किया बदलाव

    गुजरात ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो पहले मैच में खेले थे। गिल ने साफ कर दिया है कि जॉस बटलर तीसरे नंबर पर ही खेले थे। यानी एक बार फिर गुल के साथ साई सुदर्शन ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। 

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: CSK की हार के बाद रिपोर्टर पर भड़के कोच Stephen Fleming, बोले- आप कैसे हमें...