Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni का फेक Video फैला रहा था शख्स, आकाश चोपड़ा ने कर दिया भांडाफोड़, कम शब्दों में कही पते की बात

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी का फेक वीडियो फैला रहे शख्स की जमकर क्लास लगा दी। धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धोनी के मैदान पर आने पर आकाश चोपड़ा की कमेंट्री सुनाई दे रही है लेकिन ये एडिट है और इसी को लेकर आकाश भड़क गए है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    एमएस धोनी का फेक वीडियो हो रहा वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एमएस धोनी की फैन फॉलोइंगी का कोई सानी नहीं है। धोनी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं। सभी जानते हैं कि वह आईपीएल में ही खेलते हैं और इसलिए फैंस को आईपीएल का इंतजार रहता है। धोनी के नाम पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और वीडियो वायरल होते हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था जिस पर आकाश चोपड़ा भड़क गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सरेआम एक यूजर की क्लास लगा दी। उन्होंने धोनी के वीडियो को पोस्ट किया और जिस यूजर ने उस वीडियो को फैलाया था कम शब्दों में जमकर सुनाई और उसकी पोल भी खोल दी।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: CSK की हार के बाद रिपोर्टर पर भड़के कोच Stephen Fleming, बोले- आप कैसे हमें....

    धोनी का फेक वीडियो

    दरअसल, कुशाग्र नाम के एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धोनी मैदान पर एंट्री ले रहे हैं। इस वीडियो में कमेंट्री में करते हुए आकाश चोपड़ा की आवाज सुनाई दे रही है और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज धोनी के आने पर कह रहे हैं, "फाइनली ये छक्का भी आया है। काफी देर के बाद आया है। शायाद उतना दुरुस्त भी नहीं है क्योंकि अब तो दिल्ली बहुत दूर है।"

    इस वीडियो पर अपनी आवाज सुन आकाश चोपड़ा हैरान रह गए। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "सिक्स मारने की कमेंट्री को अराइवल विजुअल्स पर चिपका दो... व्यूज/इंगेजमेंट बढ़ा लो। गॉड ब्लैस यू कुशाग्रा।"

    धोनी ने कर दी देरी

    धोनी की सीएसके का सामना शुक्रवार को आरसीबी से था। इस मैच में चेन्नई को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। काफी लोगों का मानना था कि धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था। चेन्नई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

    काफी लोगों का कहना है कि धोनी को छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आना था ताकि वह टीम को जीत दिला सके, लेकिन वह जहां बल्लेबाजी करने आए तब तक टीम के साथ से मैच निकल चुका था। 

    यह भी पढे़ं- DC vs SRH Playing-11: केएल राहुल करेंगे डेब्यू, हैदराबाद इस खिलाड़ी को दिखाएगी बाहर का रास्ता!