Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Preview: करो या मरो के मैच में भिड़ेंगे गुजरात और मुंबई, आज किसकी होगी टूर्नामेंट से विदाई

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को मुल्‍लांपुर में आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीम को दूसरे क्‍वालीफायर में पंजाब किंग्‍स से भिड़ना होगा। गुजरात-मुंबई दोनों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है। बता दें कि पहले क्‍वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को हराकर फाइनल में एंट्री की।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 30 May 2025 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच (Pic Credit- IPL X)

    प्रेट्र, मुल्लांपुर। खिताब के दावेदार के रूप में शुरुआत करने के बाद लड़खड़ाने वाली शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम आइपीएल के एलिमिनेटर में शुक्रवार को पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

    एलिमिनेटर में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम को दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा। खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। टाइटंस ने पिछले चार सत्र में तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस दौरान 2022 में पदार्पण करते हुए खिताब भी जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्‍तानों की साख दांव पर

    हालांकि, गिल और हार्दिक दोनों को ही काफी कुछ साबित करना है। अगर टाइटंस खिताब जीतता है तो भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान गिल की कप्तान के रूप में साख मजबूत होगी।

    हार्दिक को पिछले साल टीम में वापसी पर हूटिंग का सामना करने के बाद प्रशंसकों का प्यार वापस मिल गया है और आइपीएल ट्राफी से वह फ्रेंचाइजी के महान खिलाडि़यों की सूची में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। हालांकि, दोनों कप्तान को खिताब की तलाश में अपने सामने मौजूद मुद्दों का हल खोजना होगा।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI Eliminator Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज दिखाएंगे दबंगई, जानें मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

    अधिक चिंतित होगी टाइटंस

    टाइटंस की टीम अधिक चिंतित होगी क्योंकि उसने प्लेऑफ से पहले लय गंवा दी है। टीम ने अपने पिछले दो मैच में हार के दौरान विरोधी टीम को 465 रन बनाने दिए और प्लेऑफ में उसे गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद सिराज को पावरप्ले में टीम को सफलता दिलानी होगी।

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को नई गेंद से संघर्ष करना पड़ा है जिससे टाइटंस की समस्याएं बढ़ गई हैं और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया है जो मौजूदा सत्र में 23 विकेट के साथ टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुए हैं।

    प्लेऑफ में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

    तेज गेंदबाजी विभाग की कमजोरियों के अलावा स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान की प्रभावहीनता ने गेंदबाजी में टीम की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। वहीं, बल्लेबाजी विभाग में शीर्ष तीन बल्लेबाजों साई सुदर्शन, गिल और जोस बटलर ने टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    बटलर लीग चरण के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो चुके हैं और प्लेऑफ में टीम को उनकी कमी खलेगी। बटलर के विकल्प के तौर पर टीम ने कुसाल मेंडिस को टीम में शामिल किया है, लेकिन देखना होगा कि वह इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज की कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं।

    टाइटंस के मध्यक्रम में मौजूद शाहरूख खान और शेरफेन रदरफोर्ड सबसे अधिक भरोसेमंद खिलाड़‍ियों में शामिल नहीं हैं, जिससे मुंबई के विरुद्ध टाइटंस की राह आसान नहीं होगी।

    विदेशी खिलाड़‍ियों के जाने से नुकसान हुआ

    टाइटंस की तरह मुंबई को भी विदेशी खिलाडि़यों के जाने से नुकसान हुआ है। शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा के साथ रियान रिकल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज अब राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ चुका है।

    इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स के साथ भी ऐसा ही है। इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज जानी बेयरस्टो के अलावा रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका को मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है। एलिमिनेटर में रोहित के साथ बेयरस्टो पारी का आगाज कर सकते हैं।

    मध्यक्रम में तिलक वर्मा का खराब प्रदर्शन भी मुंबई के लिए चिंता का सबब है। सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में मुंबई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह मौजूदा सत्र में 640 रन बना चुके हैं। अगर वह विफल रहते हैं तो मुंबई की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज जिस रन गति से रन जोड़ रहे हैं वह भी परेशानी का सबब है और हार्दिक को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों की अगुआई में मुंबई के गेंदबाज विरोधी टीम को अधिक परेशान कर रह हैं।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जे, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जन्नत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बरार, इशांत शर्मा, कगिसो रबादा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस और जोस बटलर।

    मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टाप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जानी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका।

    यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh से बेटी हिनाया ने पूछा- पापा, Virat Kohli ने संन्‍यास क्‍यों लिया? 'किंग' ने हंसते हुए जवाब दिया- 'बेटा...'