Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Eliminator Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज दिखाएंगे दबंगई, जानें मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में यह मुकाबला खेला जाएगा। 30 मई को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होगी। यहां जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी। जहां उसका सामना क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से होगा।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर पिच रिपोर्ट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT vs MI IPL 2025 Eliminator Pitch Report: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। 30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला जाएगा। यहां जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन शानदार वापसी की। उनके मजबूत टॉप आर्डर को उनके अनुशासित गेंदबाजी लाइन-अप का अच्छा समर्थन मिला। टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

    मुंबई ने की है दमदार वापसी

    दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का इस साल टूर्नामेंट में मिला जुला प्रदर्शन किया है। शुरुआत खराब होने के बावजूद दमदार वापसी करी और प्लेऑफ में जगह बनाई है। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले सीजन के अभियान से पूरी तरह से बदलाव किया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आगामी मुकाबले में जीटी को हराने की उम्मीद करेगी।

    GT vs MI Eliminator पिच रिपोर्ट

    बात करें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो यहां बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला देखने को मिलता है। पिच शुरू में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। तेज आउट फील्ड होने के चलते बल्लेबाजों को फायदा मिलता है।

    पारी के आगे बढ़ने के साथ स्पिनर को लाभ मिलना शुरू हो जाता है। खासकर दूसरे हाफ में। यह स्टेडियम इस सीजन में आईपीएल के सबसे कम स्कोर 111 का बचाव करने वाला वेन्यू रहा है। कुल मिलाकर यहां बल्लेबाजों को गेंदबाजों की तुलना में अधिक सफलता मिलती है।

    यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पंसद करती है। इसका रीजन है कि धूप की वजह से आउट फील्ड तेज रहता है और बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान रहता है। हालांकि, नई गेंद से गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहते हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Playoffs: पंजाब पहले क्‍वालीफायर में आरसीबी से भिड़ेगी, गुजरात और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर