Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harbhajan Singh से बेटी हिनाया ने पूछा- पापा, Virat Kohli ने संन्‍यास क्‍यों लिया? 'किंग' ने हंसते हुए जवाब दिया- 'बेटा...'

    Updated: Thu, 29 May 2025 03:00 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की थी। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी हिनाया ने पूछा कि विराट ने संन्‍यास क्‍यों लिया। भज्‍जी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी हिनाया ने कोहली को मैसेज करके संन्‍यास का कारण जानना चाहा। फिर कोहली ने भी हंसते हुए जवाब दिया।

    Hero Image
    विराट कोहली ने हरभजन सिंह की बेटी को दिया जवाब

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी बेटी हिनाया और विराट कोहली के बीच हुई बातचीत का खुलासा किया। स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भज्‍जी ने बताया कि कोहली के संन्‍यास की घोषणा करने से उनकी 8 साल की बेटी हिनाया हैरान रह गई थी। हरभजन ने कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कई बार पूछा कि विराट कोहली से संन्‍यास क्‍यों लिया। हालांकि, हरभजन सिंह के पास अपनी बेटी के सवाल का कोई जवाब नहीं था।

    कोहली ने हिनाया को दिया जवाब

    हरभजन सिंह ने बताया कि हिनाया ने कोहली को मैसेज करके संन्‍यास लेने के फैसले पर सवाल किया, जिसका स्‍टार बल्‍लेबाज ने जवाब दिया- 'बेटा, अब समय हो गया है।' भज्‍जी ने इंस्‍टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने ट्वीट करके पूछा कि विराट क्‍यों? आप टेस्‍ट क्रिकेट से रिटायर क्‍यों हुए?

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, RCB के लिए ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज

    भज्‍जी ने बताया कि मेरी बेटी ने मुझसे पूछा- पापा विराट क्‍यों रिटायर हुए? हिनाया ने विराट कोहली को मैसेज किया- मैं हिनाया हूं विराट। आपने संन्‍यास क्‍यों लिया? विराट का दिल भी भर आया। उन्‍होंने मुस्‍कुराकर जवाब दिया, 'बेटा, समय हो गया है।' वो बेहतर जानते हैं।'

    जल्‍दबाजी नहीं करें

    भारतीय टीम नए कप्‍तान शुभमन गिल के साथ इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी और हरभजन सिंह ने कहा कि युवा टीम को जज करने की जल्‍दबाजी नहीं करनी चाहिए। पता हो कि इंग्‍लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्‍ट कप्‍तान और ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है।

    भज्‍जी ने ग‍िल को कप्‍तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और कहा आगे चुनौतियां हैं। भज्‍जी ने कहा, 'हां यह शानदार कदम है। शुभमन गिल ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया बतौर कप्‍तान अच्‍छा काम कर रहे हैं। मगर इंग्‍लैंड का दौरा कड़ा होगा। उम्‍मीद है कि युवा टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाएगी।

    नतीजे से घबराएं नहीं

    हरभजन सिंह ने साथ ही कहा, 'मैं लोगों से गुजारिश करूंगा कि अनुमान लगाने में जल्‍दबाजी नहीं करें भले ही नतीजे युवा टीम के पक्ष में नहीं आएं। अगर वो नहीं भी जीते तो ठीक है, वो इससे सीख लेंगे। मेरा मानना है कि जो भी इस दौरे पर जा रहे हैं, वो बेहतर बनेंगे।'

    यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: Digvesh Rathi की हरकत देख गुस्से से लाल हुए Virat Kohli… ड्रेसिंग रूम में फेंकने लगे बोतल-VIDEO